DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराई 15 करोड़ की हेरोइन:3 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों ने ग्राहक बनकर दबोचा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराई 15 करोड़ की हेरोइन:3 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों ने ग्राहक बनकर दबोचा

श्रीगंगानगर

अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना इलाके के गांव 79 एनपी के एक खेत में 15 करोड़ रुपयों की 3 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। - Dainik Bhaskar

अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना इलाके के गांव 79 एनपी के एक खेत में 15 करोड़ रुपयों की 3 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए गिराई गई 15 करोड़ रुपयों की 3 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिसकर्मियों ने ग्राहक बनकर सौदा होने के बाद बदमाशों को दबोचा। अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना इलाके के गांव 79 एनपी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

डिलीवरी लेने के लिए पंजाब से आया था एक तस्‍कर
दरअसल गांव 79 एनपी के एक खेत में 3 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 तस्कर गांव 79 एनपपी और 16 जीएम ढाणी के हैं, जबकि एक इस हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पंजाब से अनूपगढ़ एरिया में आया था। अनूपगढ़ पुलिस और श्रीगंगानगर की SOG चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। मामले में गांव 79 एनपी के तस्कर दलवीर सिंह उर्फ काला पुत्र गुरमेल सिंह जटसिख, 16 जीएम के नरेश कुमार पुत्र इंद्राज मेघवाल और हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो के रहने वाले गुरकरण सिंह पुत्र भगवान सिंह बाजीगर को गिरफ्तार किया गया है।

अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना इलाके के गांव 79 एनपी के एक खेत में 15 करोड़ रुपयों की 3 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना इलाके के गांव 79 एनपी के एक खेत में 15 करोड़ रुपयों की 3 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराई हेरोइन

गांव 79 एनपी के दलवीर सिंह का खेत भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के समीप है। दलवीर सिंह को अपने खेत में हेरोइन का एक पैकेट पड़ा मिला। दलवीर पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उसने इसकी जानकारी अपने साथी ट्रक ड्राइवर नरेश कुमार पुत्र इंद्राज मेघवाल को दी। दोनों ने इसे बेचने के लिए पंजाब के तस्करों से संपर्क किया। पंजाब का तस्कर बठिंडा जिले के तलवंडी साबो का रहने वाला गुरकरण सिंह पुत्र भगवान सिंह बाजीगर रविवार को इसे लेने आया। इसी दौरान श्रीगंगानगर की SOG चौकी और समेजा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

प्लानिंग बनाकर तस्करों को पकड़ा
पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि तस्कर 16 जीएम ढाणी के नरेश कुमार और 79 एनपी के दलवीर सिंह के पास बड़ी मात्रा में हेरोइन है। इसे लेने के लिए पंजाब से तस्कर आने वाला है। इस पर पुलिस ने प्लानिंग बनाई और हेरोइन बेचने वालों और डिलीवरी लेने आए तस्कर को एक साथ पकड़ने की योजना तैयार की। SOG ने तस्कर दलवीर सिंह और नरेश कुमार से संपर्क किया। इन लोगों ने उसे 25 लाख रुपए प्रति किलो की दर से ये हेरोइन खरीदने की बात कही तो दलवीर ओर नरेश तैयार हो गए। इन लोगों ने डेढ़ किलो हेरोइन का सौदा 37.50 लाख रुपए में कर लिया। SOG ने जब और माल दिलवाने के लिए कहा तो दलवीर और नरेश इसी कीमत पर और डेढ़ किलो हेरोइन देने को तैयार हो गए।

गांव 79 एनपी के एक खेत में पकड़ी गई 3 किलो हेरोइन पत्थरों के जैसे रूप में थी।

गांव 79 एनपी के एक खेत में पकड़ी गई 3 किलो हेरोइन पत्थरों के जैसे रूप में थी।

कोडवर्ड बताते ही SOG ने तस्कर को धर दबोचा
जब सौदा तय हो गया, तो SOG टीम ने दलवीर और नरेश को कहा कि वे इस हेरोइन को पंजाब में किसी को बिकवा सकते हैं क्या। इस पर दलवीर और नरेश तैयार हो गए। उन्होंने SOG को पंजाब से आ रहे तस्कर तलवंडी साबो निवासी गुरकरण सिंह के बारे में बताया। SOG का जब तस्कर गुरकरण से संपर्क हो गया तो उन्होंने उसे एक कोडवर्ड बताया और कहा कि वह पास की भारतमाला रोड पर आ जाए। वहीं उसे हेरोइन की डिलीवरी दे दी जाएगी। गुरकरण कार से भारत माला रोड पर आया। यहां उसके कोडवर्ड बताते ही SOG टीम ने उसे पहचान कर धर दबोचा। उसकी कार भी जब्त कर ली गई है। बरामद की गई हेरोइन का बाजार मूल्य 15 करोड़ रुपए है और ये पत्थरों जैसे रूप में है।

श्रीगंगानगर जिले में पिछले दिनों हेरोइन पकड़ने की कार्रवाई

  • 10 जनवरी, 2023 को केसरीसिंहपुर के गांव एक आर में खेत में 5 पैकेट में 5 किलो हेरोइन बरामद हुई।
  • 15 जनवरी, 2023 को भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर 6 किलो हेरोइन बरामद हुई।
  • 19 जनवरी, 2023 को BSF ने 6 किलो हेरोइन ले जा रहे ड्रोन को फायर कर गिराया।
  • 12 मार्च 2024 को गांव मटीलीराठान के चक एक क्यू में किसान कश्मीर सिंह के खेत में 6 पैकेट में 3.5 किलो हेरोइन मिली।
  • 02 मई 2024 को गांव 74 आरबी नहर की पुलिया पर गजसिंहपुर इलाके में 10 करोड़ की हेरोइन बरामद।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!