*IAS टीना के EX हसबैंड आमिर ने की सगाई:फैशन स्टाइलिस्ट और डॉक्टर से रिश्ता, शेयर किए फोटो; शादी भी जल्द*
राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी की दूसरी शादी के बाद अब उनके Ex हसबैंड अतहर आमिर भी नए बंधन में बंधने जा रहे हैं। आमिर ने कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली डॉक्टर और फैशन इंडस्ट्री में बतौर मॉडल एक्टिव डॉ. महरीन काजी से सगाई (ENGAGEMENT) कर ली है। जल्द ही दोनों शादी भी कर सकते हैं। IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन काजी दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर ENGAGEMENT की जानकारी शेयर की है।
*डॉक्टर से शादी करेंगे IAS ऑफिसर*
श्रीनगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अतहर आमिर खान कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। डॉक्टर महरीन श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं। वह नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर में काम कर रही हैं। एक डॉक्टर होने के साथ ही फैशन इंडस्ट्री में भी डॉ. महरीन बेहद एक्टिव हैं। अपनी खूबसूरती, स्टाइलिश लुक्स के साथ फैशन की समझ के कारण महरीन कई ऐक्ट्रैस को भी मात देती नजर आती हैं।
*डॉ. महरीन के 2 लाख से ज्यादा फाॅलोअर्स*
डॉक्टर महरीन खुद को ‘सपने देखने वाली’ और ‘ अचीवर’ बताती हैं। बताया जाता है कि मेहरीन के पास मेडिसिन में एमडी डिग्री है और अतहर और मेहरीन दोनों पिछले कुछ वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। डॉ. मेहरीन ने दिल्ली की अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के अलावा यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है।डॉ. महरीन अक्सर महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देती नजर आती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
*अक्टूबर में शादी कर सकते हैं*
सूत्र बताते हैं कि अतहर और महरीन इसी साल अक्टूबर में निकाह कर सकते हैं। IAS अतहर और डॉक्टर महरीन दोनों को सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की ओर से जमकर बधाईयां दे रहे हैं। दोनों की सगाई की फोटो को 86 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
*टीना डाबी 2015 में IAS टॉपर, अतहर आमिर की थी सेकेंड रैंक*
2015 में दिल्ली की टीना डाबी ने UPSC की सिविल परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी। तब जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर की सेकेंड रैंक आई थी। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान इन दोनों के बीच अफेयर और ट्रेनिंग खत्म होने पर 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी। दोनों ने सेपरेट होने का फैसला ले लिया। अतहर आमिर उल शफी खान फिर राजस्थान कैडर छोड़कर जम्मू कश्मीर चले गए।IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद अप्रैल 2022 में राजस्थान कैडर के ही IAS प्रदीप गवांडे से शादी की है। प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं। दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छे से चल रही है।
Add Comment