NATIONAL NEWS

IIIT कोटा के लिए आज ऐतिहासिक पल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आज है IIIT कोटा का प्रथम दीक्षांत समारोह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में हुआ समारोह, ओम बिरला ने प्रथम दीक्षांत समारोह को किया संबोधित, कहा-‘प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होना प्रसन्नता का विषय, डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई, IIIT कोटा के शिक्षकों और प्रबंधन को साधुवाद, विद्यार्थियों के लिए आज का यह दिन जीवनभर अविस्मरणीय रहेगा, 8वर्ष पहले 26 विद्यार्थियों के साथ प्रारंभ IIIT कोटा में आज 620 विद्यार्थी, बी.टेक के साथ एम.टेक और पीएचडी की भी IIIT कोटा में अध्ययन सुविधा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डाटा साइंस में भी यहां हो रहा काम, IIIT का नाम कोटा से जुड़ा है, इससे मेरा विशेष जुड़ाव, कोटा शिक्षा की काशी, IIIT कोटा को जल्द मिलेगा अपना कैंपस, आने वाले समय में कोटा आईटी का बड़ा हब बनेगा, डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी देश-समाज की दिशा निर्धारित करेंगे, विद्यार्थी स्वयं और देश के करोड़ों लोगों का जीवन बदलने का काम करेंगे, विद्यार्थी काम कहीं भी करें पर मातृभूमि और देश की जरूरतों का ध्यान रखें, नवाचारों और शोध से देश तथा देशवासियों की मदद करें विद्यार्थी, आज का भारत, नई सोच वाला भारत है, पूरे विश्व को भारत पर भरोसा है, किसी भी दूसरे देश में जाएं वहां की श्रेष्ठ कंपनियों के उच्च पदों पर भारतीय ही हैं, प्रतिभा, परिश्रम और क्षमता में भारतीय विद्यार्थी विश्व में सर्वश्रेष्ठ, जीवन में सफल होने के लिए QUALITY, RELIABILITY और ACCESSIBILITY जरूरी, देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में युवाओं की विशेष भूमिका, देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने में युवाओं की विशेष भूमिका, देश को PRODUCTION, INFORMATION, INNOVATION और COMMUNICATION का केंद्र बनाना है, वा नौकरी तलाशने नहीं बल्कि नौकरी देने के लिए आगे आएं, तकनीकी रूप से समृद्ध युवाओं को वैश्विक चुनौतियों का भी समाधान तलाशना होगा, जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन, जल प्रबंधन, सतत विकास के लिए नवाचार करें युवा, नई खोज से कृषि, MSME तथा ग्रामीण क्षेत्रों की राह भी आसान बनाएं युवा, युवा कौशल और प्रतिभा के बल पर आत्मनिर्भर भारत एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!