IKONIC के सफलतम 5 वर्ष पूर्ण हुए
IKONIC EDUCATION Commerce &Arts में व्याख्यात संस्था बन चुकी है। जिन्होंने प्रति वर्ष बहतर से बेहतरीन प्ररिणाम
देते हुए 5 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर
एक कार्यक्रम आयोजित करवाया जिसमें संस्थापक “रोहित खत्री” ने 5 साल के सभी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया और लक्की ड्रा के माध्यम से कई प्रकार के पुरस्कार दिए और उन्होंने अपने सभी छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन किया और उन्होंने संस्था के कामयाबी का श्रेय विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिया एवं 12वी के नए बैच की घोषणा की जिसका रेजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है।
संस्थापक “रोहित खत्री” ने बताया की वह छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार की प्रतिभाए उत्पन्न करने में उनकी मदद करेंगे और सफलतम परिणाम आने वाले वर्षों में भी देने की कोशिश करेंगे।










Add Comment