Indian Army ने Pakistan से लिया बदला, दो रेंजर्स को मार गिराया; दोनों तरफ से भारी गोलीबारी
भारतीय सेना ने सियालकोट के सब्ज़ पीर इलाके में दो पाकिस्तान रेंजर्स को मार गिराया है. पाक की गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था.
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा रामगढ़ सेक्टर में किए गए सीजफायर उलंघन के जवाब में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. जी मीडिया संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सियालकोट के सब्ज़ पीर इलाके में दो पाकिस्तान रेंजर्स को सेना ने ढेर कर दिया. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई है. बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अकारण गोलीबारी की.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की. सूत्रों ने कहा, “सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर जवान ने दम तोड़ दिया.
जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने रामगढ़ इलाके में पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी में जान गंवाने वाले हेड कांस्टेबल लाल फैम किमा को अंतिम श्रद्धांजलि दी. वहीं, सेना के सीनियर अधिकारियों ने भी वीर शहीद जनाव को अंतिम सलामी दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
पाकिस्तान रेंजर्स ने रात भर की गोलीबारी
बीएसएफ ने कहा, “8 और 9 नवंबर 2023 की रात पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ इलाके में अकारण गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया. पिछले 10 दिन में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा यह तीसरा संघर्ष विराम उल्लंघन है. जम्मू के अरनिया सेक्टर में 26 अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था. इसके बाद 17 अक्टूबर को पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर अकारण गोलीबारी की, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए.
फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से युद्धविराम समझौते के बाद, सीमाओं पर अपेक्षाकृत शांति रही है. लेकिन हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं. घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है. ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकवादियों के लिए हथियार गिराने के भी कई मामले सामने आए हैं
Add Comment