बीकानेर ।रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा आज बीकानेर में सेवाभाव का एक उदाहरण बनाता जा रहा है। रोटरी मरुधरा के निश्चल भाव से किए जाने वाले सेवा कार्यों से प्रेरित होकर व्यवसायी श्री मेघाराम गोदारा द्वारा अपने दिवंगत माता पिता की स्मृति में मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में एक प्याऊ का निर्माण करवाया जा रहा है।
क्लब सदस्य रोटे. सूर्य प्रकाश दवे ने बताया कि क्लब सहायक प्रांतपाल रोटे. एड. पुनीत हर्ष के नेतृत्व अजमेर से पधारी श्रीमती निशा शेखावत, चार्टर प्रेसिडेंट रोटे. मनोज गुप्ता, अध्यक्ष रोटे. शकील अहमद सिद्दकी एवं चिकित्सक राहुल व्यास जी के सानिध्य में व्यवसायी सेवा भावी मेघाराम जी गोदारा द्वारा सपत्नीक प्याऊ हेतु भूमि पूजन किया गया।
क्लब सदस्य रोटे. प्रेम जोशी ने बताया कि आज भूमि पूजन हो जानें के लगभग एक माह के भीतर प्याऊ का निर्माण हो जाएगा एवं अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली आम जनता, राहगीरों एवं नजदीक ही बनी सरकारी स्कूली बच्चो हेतु सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
सेवा प्रकल्प में क्लब की से नवरतन रंगा, प्रेम जोशी, डा. अंबुज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अनीश अहमद, बंटी दवे, आशीष कोठारी, अनिल भण्डारी, राहुल महेश्वरी, सुधीर भार्गव, दानदाता के परिवारजन एवं मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद थे।
Add Comment