बीकानेर। खाजूवाला ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अलादीन का बेरा तथा तीन एसडी सिसडा का अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने तथा ए सी बी ओ बद्रा राम पीई ई ओ लोकेश आत्रेय ने सघन निरीक्षण किया। विद्यालय में मिड डे मील पुस्तकालय और शौचालय की जांच की गई। ड्रॉप्ड आउट बच्चों को वापस स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए निर्देश दिए गए नामांकन वृद्धि करने के लिए पूरा प्रयास करने को कहा। बीकानेर के सुदूर क्षेत्र में बॉर्डर एरिया पर स्थित इन स्कूलों के शैक्षिक वातावरण को सुदृद्ध करने के लिए निर्देश दिए गए। खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई। विद्यालयों में भामाशाह एवं एसडीएमसी के सदस्यों को जोड़कर विकास को गति देने के लिए शिक्षा विभाग के नियमों की जानकारी दी गई l
Add Comment