इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर पर नाबालिग से रेप का आरोप:इंडियन बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान के बेटे पर FIR, बोले- यह ब्लैकमेलिंग; पॉक्सो में मामला दर्ज
इंडियन बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान के वॉलीबॉल प्लेयर बेटे पर एक युवती ने जबरन रेप करने अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि यह सब तब हुआ जब वह जब वह 11वीं क्लास में थी। प्लेयर अलग-अलग जगह ले जाता और जबरन रेप करता। वह शराब पीने का दबाव भी डालता था। पुलिस ने प्लेयर पर पॉक्सो की धारा में मामला दर्ज किया है।
वहीं पिता ने मामले को झूठा बताते हुए कहा- मां-बेटी दोनों हमें 3 महीने से ब्लैकमेल कर रहीं हैं। वह मेरे बेटे करियर खराब करना चाहती है।
मामला चिड़ावा (झुंझुनूं) थाना इलाके का है। चिड़ावा डीएसपी विकास धीधवाल ने कहा- पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल मामले में युवती के बयान लिए गए हैं। मामले में जांच जारी है।
यह है मामला
चिड़ावा थाने में दी गई रिपोर्ट में पीड़िता (18 साल 4 माह) ने बताया कि घटना के समय वह नाबालिग (17) थी। जब वह 11वीं क्लास में थी, तब मार्च 2023 को प्लेयर से उसकी जान पहचान जयपुर में हुई थी। इसके बाद 3 दिसंबर 2023 को प्लेयर चिड़ावा स्थित उनके घर आया। अपनी बातों में उलझा कर उसने परिवार के लोगों से सगाई की बात कही। इसके कुछ दिन बाद ही वह उसे गाड़ी में बैठाकर उसकी फोटो खींच ली।
इसके बाद वह इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद जनवरी 2024 में चिड़ावा स्थित खुद के मकान पर ले जा कर रेप किया। इसके बाद वह उसे कई बार जयपुर, चिड़ावा सहित अलग-अलग जगह ले गया और रेप करता रहा। जब ये बात उसके घर वालों को मालूम चली तो उसने मेरे बालिग होते ही शादी करने का झांसा दिया।
आरोप लगाया- मामा के घर भी किया रेप
युवती ने बताया- अप्रैल 2024 में जब वह बालिग हुई तो प्लेयर उसे जयपुर में अपने मामा के घर ले गया। वहां पर प्लेयर, उसके माता-पिता, भाई-बहन सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद थे। यहां जबरन मुझे शराब पीने के लिए कहा गया। इसके बाद प्लेयर ने यहां भी गलत काम किया। अश्लील फोटो खींचे और धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह सारे वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा। युवती ने आरोप लगाया है कि के परिजनों ने भी उसे धमकाया और प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया।
पीड़िता ने बताया कि वह फोटो वायरल करने की धमकी की वजह से डरी हुई थी, जिसके चलते उसने रिपोर्ट नहीं दी। इसके बाद आज मां के साथ थाने में मामला दर्ज करवाया।
पिता ने लगाया बेटे का करियर खराब करने का आरोप
वहीं पूरे मामले को लेकर पिता ने बताया- वे अपने परिवार के साथ जयपुर में रहते हैं। युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और बेटे का स्पोर्ट्स करियर खराब करने के लिए यह सब मामला दर्ज कराया गया है। जांच में सब साफ हो जाएगा।
भारतीय बास्केटबॉल के पूर्व कप्तान ने बताया- 2023 में वे चिड़ावा के श्याम जी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान हर्बल प्रोडक्ट बेचते हुए एक महिला (युवती की मां) से मुलाकात हुई। इसके बाद उससे प्रोडक्ट लेने शुरू किए और धीरे-धीरे पारिवारिक संपर्क बन गए।
इसके बाद मई 2024 को युवती की मां अपना इलाज कराने के लिए बेटी के साथ जयपुर उनके घर आई थी। बेटा इसी दौरान युवती से मिला था। बेटे ने तो उसकी मां के इलाज के लिए मदद की थी और कई डॉक्टरों से उसे दिखवाने ले गया था। यहां डॉक्टर से दिखवाया तो युवती की मां को कोई बीमारी नहीं होना बताया गया।
मां-बेटी पर पिता के आरोप
पिता ने बताया- 15 दिन बाद यवती की मां बीमारी का बहाना बना कर आई और हमारे घर पर रुकी। कहा- एक शादी में जाना है और वह ज्वेलरी साथ नहीं लाई है। ऐसे में युवती की मां ने गहने मांगे। परिजनों को शक हुआ मना किया टी युवती के फोन में ली हुई फोटो दिखाते हुए ब्लैकमेल करने लगी। अब दोनों मां-बेटी हमें 3 महीने से ब्लैकमेल कर रही है।
Add Comment