SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

अजेय भारत, विराट जीत, हार्दिक बधाई:17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता, रोहित की टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

LIVE अजेय भारत, विराट जीत, हार्दिक बधाई:17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता, रोहित की टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क

अर्शदीप ने क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेजा। - Dainik Bhaskar

अर्शदीप ने क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेजा।

इंडिया में आधी रात दिवाली मन रही है। रोहित शर्मा की टीम ने वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 17 साल से पूरा होने का इंतजार था। साउथ अफ्रीका 177 का टारगेट आसानी से पूरा कर रही थी। लेकिन, गेंदबाजों को ये मंजूर नहीं था।

साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया का है। जीत का हीरो कोई एक नहीं पूरी इंडियन टीम है। सूर्यकुमार का वो कैच तो शायद दशकों तक याद रखा जाएगा, जिसकी बदौलत मिलर पवेलियन लौटे।

टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है।

बारबडोस से स्टेडियम में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया।

जवाबी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।

मैच के दौरान बारिश के अनुमान

लाइव अपडेट्स

27 मिनट पहले

बुमराह ने यानसन को बोल्ड किया, डेथ ओवर में 15वां विकेट

18वां ओवर डाल रहे जसप्रीत बुमराह ने मार्को यानसन को बोल्ड कर दिया। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के डेथ ओवर्स में 15वां विकेट लिया है। यानसन 2 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह साउथ अफ्रीका ने छठा विकेट गंवाया। इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 157/6 रहा। यहां से टीम को 12 बॉल पर 20 रन बनने हैं।

36 मिनट पहले

क्लासन 52 रन बनाकर आउट, पंड्या ने पवेलियन भेजा

17वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 5वां विकेट गंवा दिया है। यहां हेनरिक क्लासन 27 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। पंड्या ने क्लासन को दूसरी बार आउट किया है। इस ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 155/5 रहा। टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 22 रन बनाने हैं।

40 मिनट पहले

क्लासन की 23 बॉल पर फिफ्टी, टीम का स्कोर 150 पार

हेनरिक क्लासन ने 16वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 23 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। इसी ओवर में अफ्रीकी टीम का स्कोर 150 पार पहुंच गया। टीम ने बीच के 10 ओवर में 109 रन बनाए और 2 विकेट भी गंवाए।

54 मिनट पहले

डी कॉक 39 रन बनाकर आउट, अर्शदीप को दूसरी सफलता

अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दे दिया है। उन्होंने 39 रन बना चुके क्विंटन डी कॉक को कुलदीप यादव को फाइन लेग पर कैच कराया। अर्शदीप ने पिछली बॉल पर इसी जगह चौका खाया था।

10:41 PM29 जून 2024

आधी पारी में साउथ अफ्रीका भारत से आगे रन

चेज कर रही साउथ अफ्रीकी टीम 10 ओवर के बाद भारत से 6 रन आगे हैं। टीम का स्कोर 81/2 है। यहां तक भारतीय टीम ने 75 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। डी कॉक क्रीज पर हैं और क्लासन उनका साथ दे रहे हैं।

10:30 PM29 जून 2024

अक्षर ने स्टब्स को बोल्ड किया, भारत को तीसरी सफलता

9वें ओवर में अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया। उन्होंने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 71/3 रहा।

10:21 PM29 जून 2024

पावरप्ले में साउथ अफ्रीका की स्लो बैटिंग

177 रन चेज कर रही साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में स्लो बैटिंग की है। टीम ने 6 ओवर में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं।रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान ऐडन मार्करम 4-4 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। बुमराह और अर्शदीप ने भारत को एक-एक विकेट दिलाया।

10:11 PM29 जून 2024

अर्शदीप ने मार्करम को पवेलियन भेजा, पंत का शानदार कैच

पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने ऐडन मार्करम को आउट किया। तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मार्करम का शानदार कैच पकड़ा। इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 14/2 रहा।

10:09 PM29 जून 2024

बुमराह ने पहले ओवर में सफलता दिलाई, हेंड्रिक्स को बोल्ड किया

पारी का दूसरा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने तीसरी बॉल पर रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड कर दिया। हेंड्रिक्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 11/1 रहा।

10:06 PM29 जून 2024

अर्शदीप ने पहले ओवर में 6 रन दिए

साउथ अफ्रीकी पारी का पहला ओवर डाल रहे अर्शदीप सिंह ने महज 6 रन दिए। इस ओवर की आखिरी बॉल पर रीजा हेंड्रिक्स ने चौका लगाया।

09:51 PM29 जून 2024

इनिंग ब्रेक : साउथ अफ्रीका को 177 रन का टारगेट

09:50 PM29 जून 2024

नॉर्त्या ने आखिरी ओवर में 9 रन दिए, दो विकेट झटके

एनरिक नॉर्त्या ने पारी के आखिरी ओवर में महज 9 रन दिए और 2 विकेट झटके। उन्होंने शिवम दुबे को मिलर और जडेजा को केशव महाराज के हाथों कैच कराया।

इस तरह भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रन का टारगेट दिया।

09:33 PM29 जून 2024

कोहली ने यानसन के ओवर में भी 2 बाउंड्री लगाई, आउट भी हुए

विराट कोहली ने कगिसो रबाडा के बाद मार्को यानसन के ओवर में भी एक सिक्स और एक चौका जमाया। वे 59 बॉल पर 76 रन बनाकर आउट हुए। कोहली बड़ा शॉर्ट खेलने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ में रबाडा को कैच थमा बैठे। 19वां ओवर डाल रहे यानसन के ओवर में 17 रन बने।

09:33 PM29 जून 2024

रबाडा के ओवर में बने 18 रन, भारत का स्कोर 150 रन

18वें ओवर में भारतीय टीम ने 150 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। कगिसो रबाडा के इस ओवर में 16 रन बने। कोहली ने रबाडा की बॉल पर एक सिक्स और एक चौका लगाया।

09:24 PM29 जून 2024

भारत ने मिडिल ओवर में 81 रन बनाए, एक विकेट भी गिरा

मिडिल ओवर में भारतीय पारी संभली-संभली सी रही। टीम ने बीच के 10 ओवर में एक विकेट खोकर 81 रन बनाए। विराट कोहली फिफ्टी के करीब हैं। 16वें ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 126/4 रहा। टीम इंडिया ने पावरप्ले में 45 पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

09:05 PM29 जून 2024

अक्षर के सिक्स से भारत का स्कोर 100 पार, रनआउट भी हुए

अक्षर पटेल ने 14वां ओवर डालने आए कगिसो रबाडा की पहली बॉल पर सिक्स लगाया। इस सिक्स के साथ भारतीय टीम का स्कोर 100 के आंकड़े को पार कर गया।इस ओवर की तीसरी बॉल पर अक्षर पटेल रनआउट हो गए। वे रन लेने के लिए बाहर आए, लेकिन कोहली ने मना कर दिया। ऐसे में विकेटकीपर डी कॉक ने नॉन स्ट्राइक रेट पर डायरेक्ट थ्रो मारा और अक्षर आउट हो गए।

09:01 PM29 जून 2024

अक्षर ने लगाया तीसरा सिक्स, आउट होने से बचे

12वें ओवर में अक्षर पटेल ने अपनी पारी का तीसरा सिक्स लगाया। तबरेज शम्सी की फुलर लेंथ बॉल पर फ्लैट सिक्स लगाया। यहां लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर के पास कैच का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 93/3 रहा।

08:56 PM29 जून 2024

कोहली-अक्षर की फिफ्टी पार्टनरशिप

11वें ओवर में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी हो चुकी। टीम ने 34 रन पर तीसरा विकेट गंवाया था। 11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 82/3 हो गया है।

08:52 PM29 जून 2024

कोहली ने अक्षर के साथ पारी संभाली

34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारतीय पारी संभाली। 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 75/3 हो चुका है। विराट और अक्षर चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

08:37 PM29 जून 2024

भारत का स्कोर 50 पार, अक्षर ने स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया

8वें ओवर में भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐडन मार्करम के ओवर की पहली बॉल पर अक्षर पटेल ने एक रन लेकर टीम के लिए 50वां रन बनाया। उन्होंने तीसरी बॉल पर स्लॉग स्वीप पर शानदार छक्का जमाया। इस ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 59/3 रहा।

08:33 PM29 जून 2024

इंडिया ने पावरप्ले में रोहित, पंत और सूर्या के विकेट गंवाए

टॉस जीतकर बैटिंग कर रही भारतीय टीम ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवाए। कप्तान रोहित शर्मा 9, ऋषभ पंत 0 और सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर आउट हुए।साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज 2 और कगिसो रबाडा एक विकेट ले चुके हैं। महराज ने दूसरे ओवर में रोहित और पंत को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि रबाडा ने सूर्या का विकेट लिया।साउथ अफ्रीका ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में 18वां विकेट लिया है। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/3 रहा।

08:25 PM29 जून 2024

सूर्या 3 रन बनाकर आउट, अपने ट्रेडमार्क शॉर्ट पर क्लासन को कैच दे बैठे

पावरप्ले के अंदर भारतीय टीम ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। यहां सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 5वां ओवर डाल रहे कगिसो रबाडा ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। सूर्या रबाडा की बॉल पर अपना स्कूप करना चाहते थे और बॉल डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े क्लासन के पास गई। क्लासान ने आसानी से दूसरा कैच पकड़ा।

08:22 PM29 जून 2024

रबाडा ने पहले ओवर में 3 रन दिए, कोहली-सूर्या क्रीज पर

पारी का तीसरा ओवर डालने आए कगिसो रबाडा ने महज 3 रन दिए। शुरुआती तीन गेंद विराट कोहली डिफेंड की, फिर गुड लेंथ से बाहर जाती बॉल पर एक रन निकाला। आखिरी बॉल पर दो रन आए।

08:13 PM29 जून 2024

रोहित लगातार दो चौके लगाकर आउट, पंत भी शून्य पर पवेलियन लौटे

केशव महाराज ने रोहित और पंत के विकेट लिए।

केशव महाराज ने रोहित और पंत के विकेट लिए।

भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया। यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केशव महाराज ने दूसरी बार आउट किया। रोहित ने महाराज की शुरुआती दो बॉल पर चौके लगाए। तीसरी बॉल डॉट खेलने के बाद रोहित ने फ्लाट बॉल पर स्वीप करना चाहा, लेकिन शॉर्ट लेग पर खड़े हेनरिक क्लासन को कैच थमा बैठे। ओवर की आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत शून्य पर आउट हुए। वे भी स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हुए। उन्हें विकेटकीपर डी कॉक ने कैच किया।

08:06 PM29 जून 2024

रोहित के बल्ले से निकला पहला रन; कोहली ने तीन चौके लगाए

फाइनल मैच का पहला मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकला। उन्होंने मार्को यानसन की पहली बॉल पर लेग ऑन पर खेलकर सिंगल लिया।अगली ही बॉल पर विराट कोहली ने खूबसूरत कवर ड्राइव से खाता खोला और तीसरी बॉल को फ्लिक करके दूसरा चौका जमाया। उन्होंने ओवर की 5वीं बॉल को सीधा खेलकर तीसरी बाउंड्री लगाई।

07:37 PM29 जून 2024

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, दोनों टीमों में बदलाव नहीं

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। फाइनल के लिए दोनों टीमों ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

07:27 PM29 जून 2024

अगर रिजर्व-डे पर मैच नहीं हुआ तो विजेता कैसे घोषित होगा?

रिजर्व-डे पर भी फाइनल मैच पूरा नहीं होता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों के साथ शेयर की जाएगी। पॉइंट्स टेबल में टीमों की पोजिशन देखकर विजेता नहीं घोषित होगा।

क्या सुपर ओवर भी लागू हो सकता है?
अगर मैच टाई होता है तो सुपर ओवर कराया जाएगा। सुपर ओवर तब तक चलेगा, जब तक विजेता नहीं मिल जाता।

07:27 PM29 जून 2024

बारिश हुई तो क्या होगा?

2 रास्ते हैं…

1. DLS
फाइनल मैच के लिए 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम है। टी-20 मैच 3 घंटे 10 मिनट में खत्म होता है। एक्स्ट्रा टाइम जोड़कर ये समय 6 घंटे 20 मिनट होगा। यानी 8 बजे से लेकर अगले दिन तड़के 3 बजे तक। इस दौरान DLS नियम लागू हो सकता है। फाइनल के ओवर घटाए जा सकते हैं। स्कोर रिवाइज्ड हो सकता है। अगर दोनों टीमें कम से कम 10-10 ओवर खेलीं तो DLS से फाइनल का विजेता घोषित हो सकता है।

2. रिजर्व-डे
अगर फाइनल मुकाबले में DLS के नियमों से विजेता घोषित नहीं हो पाया तो ICC इसे रिजर्व-डे में भेज सकती है। इसकी 3 कंडीशन हैं।

  • पहली कंडीशन- रिजर्व डे पर भी मैच के लिए 380 मिनट यानी 6 घंटे 20 मिनट का समय रखा गया है। यानी इतने समय के भीतर मैच कम्प्लीट करना होगा।
  • दूसरी कंडीशन- अगर फाइनल के दिन मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई, ओवर घटाए गए और बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया तो रिजर्व-डे पर इसे पूरा किया जाएगा।
  • तीसरी कंडीशन- मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर इसे रोका गया था। रिजर्व-डे में तय समय तक मैच नहीं हो पाया तो इसे रद्द कर दिया जाएगा।

07:26 PM29 जून 2024

फाइनल के लिए रिजर्व डे

फाइनल में बारिश हुई तो DLS मेथड का इस्तेमाल करने के लिए दूसरी पारी में मिनिमम 10 ओवर का खेल होना जरूरी है। DLS मेथड के तहत ओवर कम होने पर चेज करने वाली टीम को रिवाइज्ड यानी नया टारगेट मिलता है। 29 जून को नतीजा नहीं आ सका तो 30 जून को रिजर्व डे पर मैच होगा। फाइनल का नतीजा अगर रिजर्व डे में नहीं आया तो पॉइंट्स टेबल को प्राथमिकता नहीं मिलेगी। यहां फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों में ट्रॉफी शेयर होगी।

07:25 PM29 जून 2024

पिच और टॉस का रोल

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैच हुए है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने तीन और चेज करने वाली टीम ने भी तीन मैच जीते। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप में पहले इनिंग का एवरेज स्कोर 166 रन है। इस मैदान का टॉस विन, मैच विन परसेंटेज 60% है।

इस वर्ल्ड कप में यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिले हैं। पेसर्स ने यहां टूर्नामेंट में 7.88 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल मैच पिच नंबर 4 पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में इस पिच का इस्तेमाल नामीबिया बनाम ओमान और स्कॉटलैंड बनाम इंग्लैंड के मैचों के लिए किया गया था।

07:22 PM29 जून 2024

भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंंचे फैंस

टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचा इंडियन कपल।

टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचा इंडियन कपल।

भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय फैंस पहुंचे हैं।

भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय फैंस पहुंचे हैं।

06:53 PM29 जून 2024

पिच का निरीक्षण करते दिखे द्रविड़ और राठौर

फाइनल मैच से पहले ऐडन मार्करम ने पिच का मुआयाना किया। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी पिच का निरीक्षण करते देखे गए।

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने मैच से पहले पिच का मुआयना किया।

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने मैच से पहले पिच का मुआयना किया।

मैच से पहले पिच का मुआयना करते साउथ अफ्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम।

मैच से पहले पिच का मुआयना करते साउथ अफ्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम।

06:34 PM29 जून 2024

भारतीय टीम के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!