
दो नई टीमों के लिए आज दुबई में होगी नीलामी, हर फ्रेंचाइजी से 7000 से 10,000 करोड़ मिलने की उम्मीद, संजीव गोयनका, गौतम अडानी, अवराम ग्लेजर जैसे दिग्गज दौड़ में शामिल, BCCI के सूत्रों के अनुसार 3500 करोड़ की न्यूनतम बोली की उम्मीद, IPL के प्रसारण अधिकार से 5 बिलियन डॉलर मिलने का अनुमान, नई टीमों को लेकर अहमदाबाद और लखनऊ का दावा मजबूत, अहमदाबाद के पास नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1 लाख से अधिक, वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम की दर्शक दीर्घा क्षमता है 70,000, इंदौर, धर्मशाला, पुणे, गुवाहाटी और कटक जैसे शहर भी दौड़ में हैं शामिल
Add Comment