DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

ISIS प्रमुख अबू हसन की मौत, आतंकी संगठन के प्रवक्ता ने ऑडियो मैसेज में बताया नए नेता का नाम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ISIS प्रमुख अबू हसन की मौत, आतंकी संगठन के प्रवक्ता ने ऑडियो मैसेज में बताया नए नेता का नाम
आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का नेता अब हसन अल-हाशिमी अल कुरैशी मारा गया. संगठन के एक प्रवक्ता ने ऑडियो मैसेज के जरिये जानकारी दी.
बेरूत, लेबनान. आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इस वैश्विक आतंकी संगठन ने बताया कि उसका नेता अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी युद्ध में मारा गया है. इसके साथ ही संगठन ने यह भी ऐलान किया कि उसकी जगह अब किसी और को नेता बनाया गया है. समूह के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हाशिमी, एक इराकी, ‘अल्लाह के दुश्मनों के साथ लड़ाई में’ मारा गया.हालांकि प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि अबू हसन की मौत कब हुई है. प्रवक्ता ने एक ऑडियो संदेश में अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी (अबू अल हुसैन कुरैशी) को इस आतंकी संगठन का नया नेता बताया है. बता दें कि साल 2014 में इराक और सीरिया में बड़े पैमाने पर कब्जा कर लिया था लेकिन धीरे-धीरे दोनों देशों से इसका वर्चस्व कम हो गया.

साल 2017 में आईएसआईएस इराक में और दो साल बाद सीरिया में हार गया, लेकिन सुन्नी मुस्लिम चरमपंथी समूह के स्लीपर सेल अभी भी दोनों देशों में हमले करते रहते हैं और दुनिया के अन्य देशों में भी हमले का दावा करता रहते हैं. आईएस के पिछले नेता, अबू इब्राहिम अल-कुरैशी, इस साल की शुरुआत में उत्तरी सीरिया के इदलिब प्रांत में मारा गया था. उससे पूर्व अबू बक्र अल-बगदादी भी अक्टूबर 2019 में इदलिब में मारा गया था.हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजील डोभाल ने सीमापार और आईएसआईएस प्रेरित आतंकवाद के खतरा बने रहने को रेखांकित करते हुए कहा था कि प्रगतिशील विचारों से कट्टरपंथ और चरमपंथ का मुकाबला करने में उलेमा की महत्वपूर्ण भूमिका है. अजित डोभाल ने कहा था कि आईएसआईएस प्रेरित व्यक्तिगत आतंकी प्रकोष्ठ तथा सीरिया और अफगानिस्तान स्थित ऐसे केंद्रों से लौटने वालों के खतरों का मुकाबला करने के लिए नागरिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!