WORLD NEWS

Israel में मारे गए Hamas आतंकी की जेब से क्या मिला, पढ़कर सहम गई दुनिया, Mossad भी हैरान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Israel में मारे गए Hamas आतंकी की जेब से क्या मिला, पढ़कर सहम गई दुनिया, Mossad भी हैरान

इजरायल में मारे गए हमास के आतंकवादी की जेब से मिले एक टॉप सीक्रेट दस्तावेज से बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। इस दस्तावेज में हमले का एक-एक प्लान बहुत बारीकी से लिखा हुआ है। इसमें उन जगहों के मानचित्र भी शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में इजरायली नागरिकों के होने का अनुमान था।

तेल अवीव: हमास के आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को जो इजरायल में किया, वह किसी काले दिन से कम नहीं है। हमास के हमलों में अब तक 1300 से अधिक इजरायली नागरिकों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इससे कई गुना ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इन आतंकवादियों ने लिंग, उम्र, राष्ट्रीयता किसी का भी लिहाज नहीं किया, उन्हें जो सामने दिखा उसे मौत के घाट उतार दिया। अब हमास के एक आतंकवादी की जेब से एक ऐसा दस्तावेज मिला है, जिसने इस टेरर प्लान को लेकर सबसे बड़ा खुलासा किया है। इस टॉप लेवल के गुप्त दस्तावेज में नरसंहार से लेकर बच्चों के अपहरण की वो सभी योजनाएं लिखी हैं, जिसे आतंकवादियों ने इजरायल में हमले से वक्त अंजाम दिया।

Hamas top secret document reveals plan to attack Israel
हमास के टॉप सीक्रेट दस्तावेज ने खोला इजरायल पर हमले का प्लान

हमास आतंकी की जेब से मिला टॉप सीक्रेट दस्तावेज

अमेरिकी समाचार प्रकाशक शनिवार को दक्षिणी इजरायल में मारे गए हमास आतंकवादियों से बरामद दस्तावेज प्रकाशित किए। इस दस्तावेज में नेगेव रेगिस्तान में एक धार्मिक यहूदी किबुतज साद के बच्चों और युवाओं को निशाना बनाने की विस्तृत योजना का वर्णन है। इन दस्तावेजों में किंडरगार्टन और स्कूलों के स्थान को बताने वाले मानचित्र से लेकर, कितनों को मारने और बंधक बनाने की योजना के साथ-साथ वहां से भागने की विस्तृत योजनाएं भी शामिल थीं। हालांकि, इजरायल में शनिवार को स्कूल बंद रहते हैं, कई इजरायली बच्चे स्कूलों में बास्केटबॉल या फुटबॉल खेलते हैं, लेकिन उनकी संख्या आम दिनों के मुकाबले कम होती हैं।

दस्तावेजों में लिखा था हमले का पूरा प्लान

इन दस्तावेजों में दो उच्च प्रशिक्षित हमास आतंकवादी यूनिट को गावों को घेरने और घुसपैठ करने और उन स्थानों को लक्षित करने के आदेश भी शामिल थे, जहां नागरिक होते हैं, विशेष रूप से ऐसे स्थान जहां बच्चों के होने की संभावना होती है। दस्तावेज़ों में “जितना संभव हो उतने लोगों को मार डालो” और “बंधकों को पकड़ो” जैसे आदेश शामिल हैं। दस्तावेजों में शहरों पर हमलों के दौरान वीडियो में देखे गए दृश्यों और रणनीति का वर्णन था। हमास के आतंकवादियों ने उन दस्तावेजों का पूरा पालन किया और जो भी सामने नजर आया, उसे मार दिया।

इजरायली खुफिय एजेंसियां भी हैरान

एक इजरायली रक्षा स्रोत ने बताया कि इस दस्तावेज की खोज हमास के दावों का खंडन करती है कि यह नरसंहार गाजा के नागरिकों ने किया था। इसके बजाए यह दस्तावेज बताता है कि हमास ने इस हमले की योजना काफी सावधानीपूर्वक बनाई थी। हमास की योजना इतनी विशिष्ट थी कि यह खुफिया जगत में किसी के भी होश उड़ा देगी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वह अधिकतम नागरिकों को हताहत करने की योजना बनाकर आए थे। उन्होंने कहा किमैंने बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमले के लिए इस तरह की विस्तृत योजना पहले कभी नहीं देखी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!