DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

IT सुरक्षा से जुड़े मामले में ED का बड़ा Action, Jaipur समेत 5 शहरों में की छापेमारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


मारे गए छापे में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक दस्तावेज, हॉर्ड डिस्क, आईटी डिवाइस और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.
Jaipur: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े बड़े मामले में पांच शहरों में छापेमारी की है. माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर ईडी ने दिल्ली, गाजियाबाद, जयपुर सहित पांच स्थानों पर एक्शन लिया है.
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने उनके नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों की सीबीआई में शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट (Money laundering act) से जुड़े सबूत सामने आने पर ईडी ने मामले को टेकओवर किया था.
मामले के तहत प्रारंभिक जानकारी में माइक्रोसॉफ्ट के नाम पर बड़ी कंपनियों के कम्प्यूटर में पॉप अप्स, मैसेज और बोगस वार्निंग डालकर सुरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है. साथ ही कई विदेशी कंपनियों और नागरिकों को भी आर्थिक क्षति पहुंचाने की जानकारी सामने आ रही है.
मारे गए छापे में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक दस्तावेज, हॉर्ड डिस्क, आईटी डिवाइस और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. फर्जीवाड़ा कर रही कंपनियों के बैंक दस्तावेजों और लैपटॉप और कम्प्यूटर्स के साथ ईमेल्स भी जांच के दायरे में है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!