Jaipur: ऊषा शर्मा होंगी राज्य की दूसरी महिला मुख्य सचिव1985 बैच की IAS ऊषा शर्मा को केंद्र ने युवा मामलात मंत्रालय में सचिव पद से किया रिलीव, इससे पूर्व वे आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में DG, केंद्रीय ARD में अतिरिक्त सचिव, और केंद्र में पर्यटन मंत्रालय में एडीजी पर्यटन पद पर रह चुकी, पिछली गहलोत सरकार में ऊषा पर्यटन विभाग में प्रमुख सचिव रह चुकी, इसके अलावा वे यूडीएच सचिव, नागरिक उड्डयन सचिव, पर्यटन सचिव उद्योग सचिव, जेडीसी और बूंदी व अजमेर कलेक्टर के रूप में राजस्थान सरकार में अपनी भूमिका निभा चुकी, पिछली गहलोत सरकार में कुशाल सिंह को जिस तरह मुख्य सचिव बनाया था, वैसे ही महिला ब्यूरोक्रेसी प्रमुख के तौर पर आ रहीं हैं ऊषा शर्मा
Ms. Usha Sharma, Indian Administrative Service, RJ, 1985, Youth Affairs
Add Comment