Jaipur: रमजान माह में नहीं होगी प्रदेश में बिजली कटौती !
मंत्री जाहिदा के पत्र पर बिजली कंपनियों ने निकाले आदेश, मंत्री जाहिदा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा था पत्र, पत्र में भीषण गर्मी का जिक्र करते हुए किया गया आग्रह, 4 अप्रेल से शुरू हो गया है रमजान का महीना, ऐसे में रोजा रखने वालों की दिक्कतों को देखते हुए आग्रह, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों को बिजली कटौती से मुक्त रखने का आग्रह, हालांकि, जयपुर डिस्कॉम के आदेश में किसी इलाके का नहीं जिक्र, डिस्कॉम अजीत सक्सेना ने सभी अभियंताओं को दिए निर्देश, निर्बाध बिजली आपूर्ति करने और शिड्यूल शटडाउन नहीं लेने के निर्देश, वैसे डिस्कॉम प्रशासन र्ति के जारी कर हर बड़े त्योहार पर निर्बाध आपूर्ति के करता आया निर्देश
Add Comment