
रैगिंग प्रकरण में राजस्थान विश्वविद्यालय ने 3 छात्रों को किया निलंबित, आरोपी 3 छात्रों को हॉस्टल और कॉलेज दोनों जगह से किया निलंबित, यूनिवर्सिटी ने पूरे मामले की जानकारी सहित कार्रवाई की रिपोर्ट UGC को भेजी, दरअसल राजस्थान कॉलेज के द्वितीय वर्ष के एक स्टूडेंट ने की थी शिकायत, UGC की एंटी रैगिंग सेल में की थी ऑनलाइन शिकायत, इसके बाद UGC ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से मांगी पूरे मामले की जानकारी, आरोपी छात्रों पर कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश, इसके बाद यूनिवर्सिटी ने पूरे मामले को लेकर बनाई थी एक कमेटी
Add Comment