NATIONAL NEWS

Jaipur: हाईकोर्ट जयपुर पीठ मे आज से नए रोस्टर के अनुसार होगी सुनवाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी आज से करेंगें जयपुर पीठ में सुनवाई, नए रोस्टर में दो खंडपीठ सहित 12 एकलपीठ का किया गया गठन, पहली खंडपीठ में चीफ जस्टिस अकील कुरैशी व जस्टिस सुदेश बंसल करेंगे सुनवाई, दूसरी खंडपीठ में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस अनूपकुमार करेंगे सुनवाई, चीफ जस्टिस की खंडपीठ डीबी स्पेशल अपील (रिट), डीबी सिविल रिट सहित, डीबी पीआईएल मैटर्स और डीबी टैक्स मैटर्स आदि मामलों की करेगी सुनवाई, दूसरी खंडपीठ डीबी स्पेशल अपील (सिविल), डीबी फैमिली मैटर्स, डीबी कैट मैटर्स, डीबी क्रिमीनल लीव टू अपील, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, अवमानना मामलों की करेगी सुनवाई, जस्टिस प्रकाश गुप्ता की एकलपीठ करेगी सिविल संबंधी मामलों की सुनवाई, जस्टिस पंकज भंडारी की एकलपीठ करेगी पुरानी सिविल विविध याचिका, मध्यस्थता के मामलों की सुनवाई, जस्टिस बीरेंद्र कुमार की एकलपीठ करेगी एमएसीटी की पुरानी अपील संबंधी मामलों की सुनवाई, जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अदालत करेगी नई सिविल विविध याचिकाओं पर सुनवाई, जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की एकलपीठ करेगी सेवा संबंधी मामलों की सुनवाई, जस्टिस अशोक कुमार गौड़, जस्टिस नरेंद्रसिंह ढड्डा सहित, जस्टिस चंद्र कुमार सोनगरा की एकलपीठ करेगी जमानती प्रकरणों की सुनवाई, जस्टिस मनोज कुमार व्यास की अदालत करेगी पुरानी सिविल फर्स्ट अपील संबंधी मामलों की सुनवाई, जस्टिस फरजंद अली की एकलपीठ करेगी नई आपराधिक विविध याचिकाओं पर सुनवाई, जस्टिस उमाशंकर व्यास की अदालत करेगी आपराधिक अपील संबंधी मामलों की सुनवाई, जस्टिस समीर जैन की अदालत करेगी सिविल विविध अपील वर्ष 2019 तक के मामलों की सुनवाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!