
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कमी, 85 डॉलर से अधिक चल रहे थे कच्चे तेल के दाम, 15 दिन से प्रति बैरल 4 डॉलर तक कम हुए कच्चे तेल के दाम, लेकिन देश में तेल कंपनियों ने नहीं घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कमी के बाद रहस्यमय चुप्पी साध चुकी हैं तेल कंपनियां, जबकि 80 से 85 डॉलर प्रति बैरल दाम पहुंचने पर देश में बढ़ गए थे पेट्रोल-डीजल के दाम, 5 डॉलर की बढ़त के दौरान 3 रुपए से अधिक की हुई थी पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि, अब 15 दिन से 4 डॉलर प्रति बैरल कम कीमत पर बिक रहा कच्चा तेल, लेकिन देश में तेल कंपनियों ने नहीं घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, और आज राजस्थान में राज्य सरकार ने भी कर दी पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी, कंपनियां भी कमी करें तो और मिल जाए आमजन को राहत














Add Comment