4 हजार 950 वर्ग मीटर भूमि पर बनाया जाएगा क्लब, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा यह क्लब, क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग एण्ड कॉन्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एण्ड टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस् व टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित अतिथियों के ठहरने हेतु गेस्ट रूम्स का भी है प्रावधान, 1 लाख 84 हजार 480 वर्गफीट होगा क्लब का क्षेत्रफल, बुधवार को सीएम गहलोत करेंगे प्रोजेक्ट का शिलान्यासक्लब के बेहतर निर्माण के लिए दिल्ली का क्लब देखने गए थे हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा, सीएम के निर्देशों के बाद अपनी टीम के साथ लिया था दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का जायजा, अब उसी तर्ज पर दिल्ली से बेहतर होगा जयपुर में इस क्लब का निर्माण, प्रदेश की संस्कृति के अनुसार हैरिटेज लुक में नजर आएगा राजस्थान का कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, क्लब के लिए हाउसिंग बोर्ड पूरी कर चुका है टेंडर प्रक्रिया, बुधवार को सीएम गहलोत करेंगे प्रोजेक्ट का शिलान्यास











Add Comment