
‘ऑल इंडिया सर्विसेज के अफसरों के लिए प्रमोशन का तोहफा, 13 आईपीएस चयन वेतन श्रृंखला से उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में होंगे पदोन्नत, इसमें लवली कटियार, डॉक्टर राहुल जैन को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर, अतः इन दोनों को मिलेगी परफॉर्मा पदोन्नति, प्रीति चंद्रा, हरेंद्र कुमार महावर, राहुल कोटोकी होंगे प्रमोट, विकास पाठक, ओमप्रकाश द्वितीय, समीर कुमार सिंह होंगे प्रमोट, तेजराज सिंह, राजेश सिंह, जगदीश चन्द्र शर्मा होंगे प्रमोट, राजेन्द्र प्रसाद गोयल, कालूराम रावत होंगे प्रमोट, चयन वेतन श्रृंखला से उपमहानिरीक्षक वेतन श्रृंखला में होंगे पदोन्नत










Add Comment