Jaipur : पावर क्राइसिस की चपेट में राजस्थान !
बिजलीघरों की 15 यूनिट से बिजली उत्पादन ठप, एक दिन में 200 लाख यूनिट की कटौती, विद्युत उत्पादन निगम के 23 में से 11 यूनिट से बिजली उत्पादन नहीं, निजी बिजलीघरों की भी 4 यूनिट बंद, इसके साथ ही विंड एनर्जी से मिल रही बिजली का उत्पादन भी एकाएक हुआ कम, पहले जहां रोजाना मिल रही थी 1000 मेगावाट बिजली, वहीं अब सिर्फ 100 से 200 मेगावाट का उत्पादन, एक्सचेंज से 1 हजार मेगावाट बिजली खरीदने की नौबत, लेकिन दर 18 से 20 रुपए यूनिट तक होने से दिक्कतें, ऐसे में लोड मैनेजमेंट के लिए प्रदेशभर के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में कटौती की मार, कमोबेश सभी 220 केवी GSS पर दिए जा रहे लोड डिस्पैच सेंटर की तरफ से कटौती के मैसेज, ऐसे हालात में भीषण गर्मी के बीच प्रदेश की जनता का हाल बेहाल

Add Comment