NATIONAL NEWS

Jaipur: विमान में आया कोरोना पॉजिटिव यात्री, मचा हड़कंप !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर।शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट में आया कोरोना पॉजिटिव यात्री, एयर अरबिया की फ्लाइट G9-435 का प्रकरण, आज तड़के सुबह 3:25 बजे जयपुर पहुंची थी फ्लाइट, यात्री की चेकिंग के दौरान मिला कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा व स्वास्थ्य एजेंसियों ने यात्री को भिजवाया RUHS अस्पताल, यात्री के पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने पर अन्य यात्रियों में फैला डर
ओमिक्रॉन की दस्तक ने उड़ाई चिकित्सा विभाग की नींद !
साउथ अफ्रीका से लौटी परिवार के अलावा आदर्श नगर का एक परिवार भी मिला संक्रमित, इस परिवार के कुल 5 लोग मिले हैं ओमिक्रॉन संक्रमित, ऐसे में चिकित्सा विभाग में आदर्श नगर स्थित इस परिवार के आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट, घर के आसपास रहने वाले लोगों की युद्ध स्तर पर शुरू कराई जाएगी स्क्रीनिंग, खुद सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने संभाली स्क्रीनिंग की कमान, इसके साथ ही पूरे जयपुर शहर में भी टीमों को किया गया स्क्रीनिंग के लिए अलर्ट
संक्रमण “ओमिक्रॉन”, CT स्कोर “शून्य” !
देश-विदेश में रूप बदलते कोरोना से जुड़ी राजस्थान से बड़ी खबर, प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 9 केस चिन्हित, इनमें से दक्षिण अफ्रीका से लौटे चार सदस्यों का RUHS में चल रहा ट्रीटमेंट, चिकित्सकों के मुताबिक इन सभी मरीजों में एसिंप्टोमेटिक लक्षण, लेकिन इसके साथ ही चौंकाने वाली बात यह भी आई सामने, इन सभी लोगों की एचआरसीटी की रिपोर्ट में स्कोर आया शून्य, इसके साथ ही ब्लड सैंपल की रिपोर्ट भी नॉर्मल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!