Jaipur : ACB द्वारा बायो फ्यूल अथॉरिटी के CEO सुरेंद्र सिंह के ट्रैप का मामला
ACB कार्रवाई के बाद हरकत में आया पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग, सुरेंद्र सिंह को निलंबित किए जाने की तैयारी, विभाग की ओर से कभी भी जारी किए जा सकते है आदेश, CEO सुरेंद्र सिंह द्वारा निस्तारण की गई फाइलों की भी होगी जांच, विभाग के अन्य अधिकारियों के कर्मचारियों की भी होगी जांच, जल्द ही दोषी पाए जाने वाला अधिकारियों पर भी हो सकती है कार्रवाई

बायो फ्यूल अथॉरिटी के CEO को ACB ने किया ट्रैप, ACB ने सुरेंद्र सिंह को 5 लाख की घूस लेते किया था ट्रैप, सुरेंद्र सिंह के घर पर अब तक मिल चुकी 3.5 करोड़ की नकदी, ACB ने नोटों की गिनती के लिए मंगवाई आधा दर्जन मशीनें, सहकार मार्ग स्थित फ्लैट से मिली 50 महंगी शराब की बोतलें, सुरेंद्र सिंह के आधा दर्जन ठिकानों पर अभी भी ACB की रेड जारी, ACB DGबीएल सोनी, ADGदिनेश एमएन के निर्देश पर कार्रवाई
Add Comment