
फर्जी ई चालान काटकर रजिस्ट्री करवा करोड़ों का राजस्व हानि प्रकरण, SIT ने आरोपी जोगेंद्र उर्फ योगेंद्र को किया गिरफ्तार, बनीपार्क थाने में दर्ज हुई थी इस मामले की FIR, करीबन 10 करोड़ रुपए का किया गया था घोटाला, खरीददारों ने तो बताई गई राशि डीड राइटरों को कर दी अदा, लेकिन वो राशि पहुंची सरकारी कोष में, सरकार को पहुंचाई गई थी करोड़ों की राजस्व हानि, मामला दर्ज होने के बाद किया गया था SIT का गठन, ADCP क्राइम एवं विजिलेंस करण शर्मा के नेतृत्व में किया था गठन और आज SIT को मिल गई सफलता, अब तक के अनुसंधान में आया सामने, 105 दस्तावेजों में कूटरचित ई-ग्रास चालान का उपयोग, SIT ने अन्य आरोपियों को भी कर लिया नामजद, अब की जा रही बाकी आरोपियों की तलाश
Add Comment