
नाईट कर्फ्यू के समय को लेकर उठाए सवाल, मुख्यमंत्री के सामने वीसी में बोले संयम लोढा, कहा, “रात 11 से सुबह 5 तक कर्फ्यू का क्या औचित्य ?, क्या केवल 6 घण्टे ही वायरस संक्रमित करता है क्या ?”, लोढा ने कहा, “वायरस का मूवमेंट हर क्षण होता है, दरअसल आम जनता भी नाईट कर्फ्यू के समय से अचंभित, सर्दी में वैसे भी 10 बजे तक बंद हो जाते है बाजार, ऐसे में सिर्फ 11 बजे से कर्फ्यू का क्या मतलब ?, जबकि लोगों की भीड़ तो दिन में रहती है “
Add Comment