मामले को डेमेज कंट्रोल करने में लगे केसरलाल मीना,एक समाज,धर्म,देवी-देवताओं को लेकर की पोस्ट,अपने ही कैडर के ग्रुप में की गई पोस्ट के बाद उठा विवाद,अब केसरलाल मीना ने मांगी सार्वजनिक तौर पर माफी,
कहा-मैं सनातन धर्म को मानता हूं, मेरी पूरी निष्ठा है, मुझ से गलती से ग्रुप पर मैसेज हो गया था फॉरवर्ड,मेरी कोई गलत मंशा नही थी, मैं माफी मांगता हूं,यदि किसी की भावना को हुआ आहात,
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों के पास जाकर की मुलाकात
पूरा मामला
Whatupमैसेज में हनुमानजी को बंदर लिखा गया था।
देवी – देवताओं को रेपिस्ट बताया था।
RAS OFFICIALS GROUP … ये RAS ( राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ) एसोसिएशन का ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप है , जिसमें प्रदेश के 511 RAS जुड़े हुए हैं । गुरुवार रात 10:06 बजे इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी केसरलाल मीणा ने इस ग्रुप पर एक विवादित मैसेज फॉरवर्ड कर दिया । मैसेज में हनुमानजी को बंदर लिखा गया है । देवी – देवताओं को रेपिस्ट बताया है । इसके अलावा मैसेज में भगवान कृष्ण , विष्णु और सीताजी सहित कई आराध्यों को लेकर टिप्पणी की गई है । गुरुवार रात जॉइंट सेक्रेटरी केसरलाल मीणा ने जैसे ही 574 शब्दों का ये मैसेज फॉरवर्ड किया , ग्रुप में मौजूद दूसरे RAS अधिकारी चौंक गए । एक के बाद एक कई अफसर 20 मिनट तक मैसेज के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जताते रहे ।
कुछ ने संविधान की याद दिलाते हुए प्रशासनिक सेवा से जुड़े अफसर को ऐसा बर्ताव नहीं करने की नसीहत भी दी । हंगामा बढ़ता देख रात 10:26 बजे केसरलाल ने मैसेज डिलीट कर ग्रुप पर लिखा , ‘ सॉरी , गलती से फारवर्ड हो गया ‘ । यह लिखने के बाद केसरलाल एसोसिएशन के ग्रुप से लेफ्ट हो गए ।
मैसेज के आखिर में लिखा था … ऐसे और भी हजारों तथ्य हैं जिन्हें ब्राह्मणों ने हमें मानने पर मजबूर किया और हमने चाहे न चाहे मान लिया ….. आखिर क्यों … ? क्योंकि तुमने हमारे सोचने समझने जानने की ताकत ( शिक्षा ) तर्क , बुद्धि और विज्ञान छीन कर हमें अंधा बनाकर अपाहिज बना दिया था …. पर आज हमारी आंखें खुल चुकी हैं , हमारे पास आज ताकत है फुले , साहू , पेरियार अम्बेडकरी विचारधारा और सिद्धांतों के कलम की ताकत की , जिसमें स्याही भरी है , इन्हीं महापुरुषों के तर्क , बुद्धि , विवेक और विज्ञान की और आज हमारे पास ताकत है महामानव बोधिसत्व बाबासाहब डा . भीमराव अंबेडकर के संविधान की , जिसमें अपार क्षमता है महाकारुणिक तथागत बुद्ध के प्राकृतिक विज्ञान की ।
मंत्र , जाप और चमत्कार को बताया शक्तिशाली पाखंडी विज्ञान इसलिए आज मैं इन काल्पनिकताओं को मानने के बजाय जानना चाहता हूं इन सभी का सच और पूछना चाहता हूं एक मात्र तार्किक सवाल …. कि आज तक जो ब्राह्मणों ने हमें बताया , आखिर वह सब होता कैसे था … और वह सब आज क्यों नहीं कर पा रहे हो । क्योंकि आज तो हर क्षेत्र में ऐसे शक्तिशाली पाखंडी विज्ञान की जरूरत है तो फिर करिए न मंत्र जाप और दिखाइए न ऐसे चमत्कार जो बड़े – बड़े ग्रंथों में ठूंस ठूंस कर भरे हुए हैं । हिम्मत है तो निकालिए न उन्हें बाहर …. सटीक और सार्थक जवाब दीजिए अन्यथा अपनी धूर्तता का बोरिया बिस्तर समेटिए और दफा हो जाइए यहां से ….
किसी अफसर ने ले लिया स्क्रीनशॉट एक महिला RAS ने लिखा- प्रथम अवतार मत्स्य ही हुए हैं भाई , अब क्यों लड़ना ? अवतारवाद में सबको स्थान मिला है । विवाद बढ़ने के बाद केसरलाल मीणा ने मैसेज किया गलती से फॉरवर्ड हो गया , इस मैसेज को टैग करते हुए एक दूसरे RAS ने लिखा- आज आपने बहुत बड़ा तथ्य उजागर कर दिया है , परंतु कई लोग अब भी ऐसी बातें मान रहे हैं , उनका क्या करें !!! केसरलाल मीणा ने सॉरी का मैसेज किया , जिसे टैग करते हुए उन्हीं RAS ने दोबारा लिखा- हुकुम अब क्या हो सकता है , यहां सेकेंड्स में पानी मुल्तान पहुंचा दिया जाता है । यह अत्यंत खेदजनक स्थिति है । ( विवाद बढ़ने पर केसरलाल ने मैसेज डिलीट कर दिया , लेकिन इससे पहले ग्रुप में शामिल किसी अफसर ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था । )

Add Comment