GENERAL NEWS BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

केजरीवाल बोले- जम्मू-कश्मीर की हालत दिल्ली जैसी:यहां भी CM से ज्यादा LG को पावर; उमर को सरकार चलाने में दिक्कत आए तो मदद करूंगा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केजरीवाल बोले- जम्मू-कश्मीर की हालत दिल्ली जैसी:यहां भी CM से ज्यादा LG को पावर; उमर को सरकार चलाने में दिक्कत आए तो मदद करूंगा

श्रीनगर

रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। - Dainik Bhaskar

रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में पार्टी के उम्मीदवार की विधानसभा चुनाव में जीत पर धन्यवाद रैली की। उन्होंने कहा- मैं दिल्ली से आप लोगों का शुक्रिया अदा करने आया हूं। आप लोगों ने ऐतिहासिक काम किया है। आपने नई किस्म की राजनीति का बीज बोया है।

उन्होंने उमर अब्दुल्ला को नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत की बधाई दी और कहा-

QuoteImage

जम्मू-कश्मीर को भी दिल्ली की तरह आधा राज्य बना दिया गया है। सारी पावर LG को दे दी गई है, मैं उमर अब्दुल्ला को कहना चाहूंगा कि काम करने में कोई अड़चन आए तो मुझसे पूछ लेना, मुझे दिल्ली चलानी आती है।QuoteImage

केजरीवाल ने कहा- मोदी जी कहते हैं केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है, लेकिन केजरीवाल पुण्य कमा रहा है। मरने के बाद यही काम आएगा। आप अपने एक दोस्त की सेवा करते हो, मैं 3 करोड़ लोगों की सेवा करता हूं।

उन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवा दिया, ताकि स्कूल खराब हो जाएं। सतेंद्र जैन को गिरफ्तार करा दिया, ताकि अस्पताल खराब हो जाएं। केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया, जिसने ये सारे काम किए। हमने आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद कमाया है, इसलिए मोदी जी की नहीं चली, हम छूट गए।

हालिया विधानसभा चुनाव में AAP के मेहराज मलिक ने डोडा सीट से जीत हासिल की है।

हालिया विधानसभा चुनाव में AAP के मेहराज मलिक ने डोडा सीट से जीत हासिल की है।

पहले केजरीवाल की यह रैली पहले 10 अक्टूबर को होनी थी। हालांकि आचार संहिता के कारण रैली स्थगित करनी पड़ी थी। 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। इसमें मेहराज मलिक की जीत के बाद केजरीवाल ने उन्हें वीडियो कॉल पर बधाई दी थी। मलिक ने केजरीवाल को डोडा आने का न्योता दिया था।

वीडियो कॉल पर अरविंद केजरीवाल से बात करते समय उनके सामने ही मेहराज मलिक ने इलेक्शन सर्टिफिकेट लिया था।

वीडियो कॉल पर अरविंद केजरीवाल से बात करते समय उनके सामने ही मेहराज मलिक ने इलेक्शन सर्टिफिकेट लिया था।

न आने के लिए वीडियो जारी कर माफी मांगी AAP ने 10 अक्टूबर को X पर केजरीवाल का एक वीडियो जारी किया, जिसमें पूर्व सीएम ने कहा- मैं आप सबके बीच आज आने वाला था। इसके लिए कल ही (9 अक्टूबर) पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एयरपोर्ट के लिए निकल भी गया था।

वहां पता चला कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के चलते हम जम्मू-कश्मीर नहीं जा सकते। अब मैं रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ आप लोगों के बीच आऊंगा और व्यक्तिगत तौर पर आपसे मिलूंगा। आज न आने के लिए मैं माफी चाहता हूं, ये मेरे बस के बाहर था।

जम्मू-कश्मीर 5वां राज्य जहां AAP का विधायक मेहराज मलिक ने 2024 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गजय सिंह राणा को 4,000 से ज्यादा वोटों से हराया है। मलिक की जीत के बाद जम्मू-कश्मीर 5वां ऐसा राज्य बन गया, जहां AAP ने खाता खोला है। इससे पहले पार्टी ने दिल्ली, पंजाब, गुजरात, और गोवा में भी सफलता हासिल की थी। दिल्ली और पंजाब में पार्टी सरकार चला रही है, जबकि गुजरात में 5 और गोवा में 2 विधायक हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!