DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

केन्या के मिलिट्री चीफ की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत:9 और लोगों की जान गई; राष्ट्रपति रुटो ने 3 दिनों के शोक की घोषणा की

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केन्या के मिलिट्री चीफ की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत:9 और लोगों की जान गई; राष्ट्रपति रुटो ने 3 दिनों के शोक की घोषणा की

नैरोबी

राष्ट्रपति रुटो ने पिछले साल अप्रैल में ओगोला को डिफेंस फोर्स का चीफ नियुक्त किया था। - Dainik Bhaskar

राष्ट्रपति रुटो ने पिछले साल अप्रैल में ओगोला को डिफेंस फोर्स का चीफ नियुक्त किया था।

केन्या के मिलिट्री चीफ फ्रांसिस ओमोंडी ​​​​ओगोला की गुरुवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने एक टेलीविजन संबोधन में घटना की जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रुटो ने अपने संबोधन में कहा कि एक हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल फ्रांसिस ओगोला और सेना के नौ अन्य सदस्यों की जान चली गई। दुर्घटना में दो लोग बच गए। यह हादसा गुरुवार दोपहर में हुआ।

राष्ट्रपति रुटो ​​​​​​ने आगे कहा- बतौर कमांडर-इन-चीफ मेरे और पूरे केन्या डिफेंस फोर्सेज के लिए एक दुख का समय है। आज का दिन देश के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया।

हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों के शव को गुरुवार देर रात नैरोबी लाया गया।

हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों के शव को गुरुवार देर रात नैरोबी लाया गया।

उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
​​​​​​​रुटो के मुताबिक, मिलिट्री चीफ ओगोला देश के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों से मिलने और स्कूल नवीकरण के काम का निरीक्षण करने के लिए दोपहर में नैरोबी से रवाना हुए थे। हालांकि, उड़ान भरने के कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच अधिकारियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया है। गुरुवार देर रात मृतकों के शव को भी नैरोबी ​​​​​​​लाया गया।

कौन थे मिलिट्री चीफ फ्रांसिस ​​​​​​​ओगोला ​​​​​​?
स्टेट ब्रॉडकास्टर केन्या ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (KBC) के अनुसार, 61 साल के​​​​​​​ ओगोला सर्विस के दौरान मरने वाले देश के पहले मिलिट्री चीफ हैं। उन्होंने 1984 में केन्या डिफेंस फोर्सेज जॉइन की थी। केन्या एयर फोर्स में तैनात होने से पहले ओगोला 1985 में दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे।

राष्ट्रपति विलियम रुटो ने 2023 में ओमोंडी ​​​​ओगोला को जनरल पद पर प्रमोट किया था। ओगोला को चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स नियुक्त किया गया। इससे पहले तक वे वाइस चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स के पद पर थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!