कॉलेज में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी:अब दस जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, साइंस और आर्ट्स में सीट से ज्यादा
बीकानेर
प्रदेश के कॉलेज में एडमिशन के लिए लास्ट डेट्स में बदलाव कर दिया गया है। पहले स्टूडेंट्स फर्स्ट इयर के लिए तीन जुलाई तक आवेदन कर सकते थे लेकिन दस जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए बीकानेर के सभी कॉलेज में अब तक साइंस और आर्ट्स में सीट्स से ज्यादा आवेदन आए हैं, जबकि कॉमर्स में इतने आवेदन भी नहीं है, जितनी सीट्स उपलब्ध है।
राजकीय डूंगर कॉलेज के स्नातक नोडल अधिकारी डॉ. एमडी शर्मा ने बताया कि अब तक बीए में 3355, बीकॉम में 433 तथा बीएएसी में 1045 आवेदन आए हैं। वहीं महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में स्नातक नोडल अधिकारी डॉ. अजंता गहलोत ने बताया कि अब तक बीए में 1753, बीकॉम में 124 और बीएएसी में 404 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा पिछले सत्र से शुरू हुए राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में सीटों से अधिक ढाई सौ आवेदन आ चुके हैं। वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर व्यास नगर में अब तक महज 84 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
22 जुलाई से पढ़ाई शुरू
पूर्व में जारी कार्यक्रम में परिवर्तन के बाद अब 22 जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू होगा। दस जुलाई तक आवेदन करने के बाद तेरह जुलाई तक फॉर्म की जांच होगी। वेटिंग लिस्ट पंद्रह जुलाई को प्रकाशित होगी। एडमिशन वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट 19 जुलाई से शुरू होगी और बीस जुलाई को विषय आवंटित होंगे। शिक्षण कार्य 22 जुलाई से शुरू होगा।
Add Comment