दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ फैक्लटी की परीक्षाएं स्थगित, जानिए नई तारीखों को लेकर क्या बोला कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज (4 जुलाई) से होने वाली एलएलबी की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. डीयू के कुलपति की ओर से इस बारे में नोटिस जारी किया गया है. आदेश में परीक्षा कैंसिल और एग्जाम की नई तारीखों के बारे में बात कही गई है.
Delhi university law faculty exam postpond
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज 4 जुलाई को होने वाली लॉ फैक्लटी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. एलएलबी की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के एग्जाम कैंसिल क्यों किया गया इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. नोटिस जारी कर डीयू ने कहा है कि आज परीक्षाएं नहीं होंगी, इसके साथ ही यह भी बताया कि परीक्षा की नई तारीखों के बारे में स्टूडेंट्स को सूचित कर दिया जाएगा.
नोटिस में क्या लिखा है?
दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी की प्रमुख और डीन प्रोफेसर (डॉ.) अंजू वली टीकू ने इमरजेंसी नोटिस जारी किया है. नोटिस में डीयू के कुलपति के आदेश के तहत 4 जुलाई से होने वाली एलएलबी II/IV/VI सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान उचित समय पर संस्थान द्वारा किया जाएगा.
इस साल कितनी परीक्षाएं रद्द/स्थगित?
नीट यूजी के अलावा, बीते दिनों में कई बड़ी परीक्षाएं भी स्थगित या रद्द हुई हैं जिनकी वजह से लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं. अब दिल्ली की लॉ फैकल्टी ने भी अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.https://www.aajtakcampus.in/cta?utm_source=atcta&site=at&theme=1
NEET-UG :- पेपर लीक
NEET-PG :- रद्द
UGC-NET :- रद्द
CSIR-NET :- रद्द
कैसे होता है DU में LLB एडमिशन?
दिल्ली यूनिवर्सिटी का फैकल्टी ऑफ लॉ 1924 में स्थापित हुआ था. यहां लॉ कोर्स में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के जरिये होता है. इसके लिए DU LLB CET स्कोर देखा जाता है. मेरिट में आने वाले कैंडिडेट्स ही एडमिशन लिस्ट में आ पाते हैं. डीयू से पढ़कर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को बड़ी संख्या में न्यायाधीश मिले हैं.
Add Comment