महात्मा गांधी स्कूल्स में रिपोर्टिंग 15 जुलाई तक:एडमिशन के लिए दूसरी बार डेट्स में परिवर्तन किया, 18 जून को निकली थी लॉटरी
बीकानेर
राज्य के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एडमिशन के लिए बने कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने फिर संशोधन कर दिया है। पहले इन स्कूल्स में चार जुलाई तक रिपोर्टिंग करनी थी, लेकिन अब ये डेट बढ़ाकर पंद्रह जुलाई कर दी गई है।
संयुक्त निदेशक रमेश कुमार हर्ष ने बताया- बाल वाटिका कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश के लिए 18 जून को लॉटरी निकाली गई थी। इसमें चयनित स्टूडेंट्स को प्रवेश के लिए चार जुलाई तक रिपोर्ट करना था। अब ये रिपोर्टिंग डेट बढ़ाकर पंद्रह जुलाई कर दी गई है। रिपोर्टिंग के दौरान स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे। अगर पंद्रह जुलाई तक डॉक्यूमेंट जमा नहीं होते हैं तो 16 जुलाई को उस स्टूडेंट का एडमिशन निरस्त हो जाएगा। उसके नाम के आगे प्रदर्शित विकल्प डिलीट हो जाएगा।
ये निर्देश प्रदेश के सभी सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स के लिए है, जिसमें महात्मा गांधी स्कूल भी शामिल है। दरअसल, राज्य के कई अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नाम महात्मा गांधी नहीं है क्योंकि वो शहीद या फिर किसी भामाशाह के नाम से संचालित हो रहे हैं।
बीकानेर के स्कूल्स में आवेदन
बीकानेर के महात्मा गांधी स्कूल्स में भी बड़ी संख्या में टीचर्स ने आवेदन किया है। इसमें सूरसागर के पास स्थित महात्मा गांधी स्कूल और मुरलीधर व्यास नगर में स्थित महात्मा गांधी स्कूल के प्रति क्रेज कायम है। इन स्कूल्स में सीट से ज्यादा आवेदन किए गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी स्कूलों का क्रेज कम हुआ है। कुछ गांवों में तो स्कूल ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम है, हिन्दी माध्यम का विकल्प नहीं है।
Add Comment