महाजन थानाधिकारी व कांस्टेबल को लाइन भेजा:महिला की शिकायत के बाद SP का आदेश, जाँच में सही पाया तो वापस मिलेगा थाना
बीकानेर

एस पी तेजस्वानी गौतम ने आदेश दिये हैं।
बीकानेर के महाजन में एक महिला के साथ अभद्रता की शिकायत के बाद महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह व एक कांस्टेबल सुनील को जाँच होने तक पुलिस लाइन में हाज़िरी के आदेश दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने दैनिक भास्कर को बताया कि महाजन की एक महिला के ख़िलाफ़ सेक्सटॉर्सन की शिकायत आई थी। इस शिकायत की जाँच के लिए महिला को थाने बुलाया गया था, जिसके बाद महिला ने शिकायत दी है कि उसके साथ अभद्रता की गई। इस आधार पर जाँच के लिए थाना अधिकारी कश्यप सिंह व कांस्टेबल सुनील को एक बार लाइन में लगाया गया है। ये लाइन हाज़िर करना नहीं है, जाँच में सही पाये जाने पर वापस महाजन थाने में लगाया जा सकता है। फ़िलहाल दोनों लाइन में उपस्थिति देंगे।
गौतम ने बताया है कि मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस दिन अभद्रता की शिकायत की गई है उस दिन कांस्टेबल तो अवकाश पर था
Add Comment