मार्शल ऑफ द एयर फ़ोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट 2024 जारी,5वें संस्करण टूर्नामेंट के दूसरे दिन के ये रहे विजेता
चंडीगढ़। मार्शल ऑफ द एयर फ़ोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट -2024 5वां संस्करण टूर्नामेंट, 3 बीआरडी, एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़ में चल रहा है, के दूसरे दिन 26 अप्रैल को खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।
पहला मैच – श्रीलंका एयरफोर्स ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ 5-0 से मैच जीता,दूसरा मैच – भारतीय सेना ने चंडीगढ़ XI के खिलाफ 5-0 से मैच जीता, तीसरा मैच – इंडियन आर्मी ने इंडियन नेवी के खिलाफ 5-2 से मैच जीता।
कल 27 अप्रैल, 2024 को पहला मैच भारतीय वायु सेना बनाम भारतीय स्टेट बैंक, प्रातः 0700 बजे,
दूसरा मैच – भारतीय सेना बनाम पंजाब पुलिस,प्रातः 0830 बजे,तीसरा मैच – भारतीय नौसेना बनाम पंजाब एंड सिंध बैंक, दोपहर 1530 बजे तथा चौथा मैच – रेल कोच फैक्ट्री बनाम सीआईएसएफ, सायं 1700 बजे आयोजित होगा।
Add Comment