DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

MFFR में संदिग्ध युवक हिरासत में:जापान के साथ युद्धाभ्यास शुरू होते ही केंटिन संचालक ने किया इंटरनेशनल कॉल, स्टेट IB ने पकड़ा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

MFFR में संदिग्ध युवक हिरासत में:जापान के साथ युद्धाभ्यास शुरू होते ही केंटिन संचालक ने किया इंटरनेशनल कॉल, स्टेट IB ने पकड़ा

बीकानेर

जिस महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में जासूसी के शक में गिरफ्तारी की गई है, वहां इन दिनों जापानी सेना के जवान युद्धाभ्यास कर रहे हैं। - Dainik Bhaskar

जिस महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में जासूसी के शक में गिरफ्तारी की गई है, वहां इन दिनों जापानी सेना के जवान युद्धाभ्यास कर रहे हैं।

बीकानेर के महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में एक संदिग्ध कैंटीन संचालक को राज्य अन्वेषण ब्यूरो (IB) ने हिरासत में ले लिया है। इस युवक ने इंटरनेशनल कॉल किया था, जिसे संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया है। कुछ भी आपत्तिजनक होने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई में बीकानेर पुलिस को शामिल नहीं किया गया, बल्कि स्टेट आईबी ने सीधे कार्रवाई की है।

महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में रविवार से जापान के साथ युद्धाभ्यास शुरू हुआ। इस दौरान स्टेट आईबी ने क्षेत्र के मोबाइल और अन्य फोन सर्विलांस पर लिए हुए थे। इसी दौरान एक इंटरनेशनल कॉल की गई। ये कॉल इसी फिल्ड फायरिंग रेंज में केंटीन चला रहे युवक ने की थी। कॉल युद्धाभ्यास शुरू होने से पहले की गई या फिर बाद में? इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। ये पता चला है कि केंटीन दो रिश्तेदार चलाते हैं, जिसमें एक ने कॉल किया था। इस पर आईबी ने मौके पर पहुंचकर इस युवक को हिरासत में ले लिया। संभवत: उसे जयपुर ले गए हैं, जहां संयुक्त पूछताछ हो सकती है। युवक बीकानेर के चूरू जिले का बताया जा रहा है। युवक का नाम विक्रम सिंह बताया जा रहा है। वो यहां अपने भाई के साथ केंटीन चलाता है।

पाकिस्तान किए गए कॉल?

बताया जा रहा है कि इसी नंबर पर कुछ कॉल पाकिस्तान से आए थे और कुछ कॉल किए गए थे। विदेशी कॉल पर राजस्थान इंटेलिजेंस टीम भी नजर रखती है। कॉल पकड़ में आने के साथ ही विक्रम सिंह पर नजर रखी गई। रविवार शाम को टीम ने महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज से ही उसे दबोच लिया।

पूर्व सैनिक ने आगे दिया कैंटीन

ये कैंटीन किसी पूर्व सैनिक को आवंटित हुआ था लेकिन उसने आगे अनुबंध पर दे दिया। काफी समय से विक्रम सिंह और उसके परिजन के पास ही कैंटीन है। अनुबंध पर मिला कैंटीन आगे दिया जा सकता है या नहीं? इसके बारे में भी जांच की जा रही है।

नौ मार्च तक जापान के साथ युद्धाभ्यास

महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में 9 मार्च तक जापान के साथ भारत के जवान युद्धाभ्यास कर रहे हैं। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस क्षेत्र पर न सिर्फ राजस्थान बल्कि केंद्र सरकार की आईबी की नजर रहती है। इसके बाद भी यहां पाकिस्तान से कॉल आना और यहां से कॉल करने जैसी घटना महत्वपूर्ण मानी जा रही है। “धर्मा गार्डियन” नाम से इस युद्धाभ्यास में भारत और जापान दोनों अपने-अपने हथियारों की तकनीक के बारे में बतायेंगे।

पुलिस कार्रवाई नहीं

उधर, बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ये कार्रवाई सीधे स्टेट आईबी से की गई है। बीकानेर पुलिस को इस कार्रवाई में शामिल नहीं किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!