BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा:गंदे पानी के समाधान के लिए 100 करोड़; पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीटें बढ़ेंगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा:गंदे पानी के समाधान के लिए 100 करोड़; पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीटें बढ़ेंगी

बीकानेर

बीकानेर को बजट में 2 सोलर पार्क दिए गए हैं। वहीं इंजीनियरिंग बीकानेर के इंजीनियर कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर 300 करोड़ खर्च होंगे। जयपुर-भीलवाड़ा-बीकानेर से कोटपूतली के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी बनाया जाएगा। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण के शुरूआती दौर में ही बीकानेर के पूगल और छत्तरगढ़ को सोलर पार्क देने की घोषणा कर दी है। सोलर पार्क लगने से क्षेत्र में न सिर्फ बिजली संकट में कमी आएगी, बल्कि किसानों को भी फायदा होगा। अब तक सोलर प्लांट बारानी क्षेत्र में ही लग रहे थे लेकिन इस बार सरकार ने पूगल और छत्तरगढ़ जैसे नहरी क्षेत्र में प्लांट की घोषणा कर दी है।

वहीं बीकानेर में मिल्क प्लांट लगाया जाएगा। इसके साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज की सीटों में बढ़ोतरी की जाएगी। बीकानेर शहर को गंदे पानी से छुटकारा दिलाने के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से काम करवाए जाएंगे।

वित्त मंत्री दीया कुमारी आज बजट पेश कर रहीं हैं।

वित्त मंत्री दीया कुमारी आज बजट पेश कर रहीं हैं।

विकसित होगा इंजीनियरिंग कॉलेज

प्रदेश में भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के इंजीनियर कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर 300 करोड़ खर्च होंगे। इससे बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

बीकानेर में पौधरोपण पर विशेष जोर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने बजट में घोषणा करते हुए बीकानेर सहित कई जिलों में दस करोड़ रुपए की लागत से नर्सरी बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा- हर घर नल पहुंचाने की योजना में पूर्व सरकारी की लापरवाही से प्रदेश पीछे रहा। जलजीवन मिशन में 25 हजार घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। 5046 गांवों को सतही जल से पानी पहुंचाया जाएगा। नए पेयजल प्रोजेक्ट शुरू होंगे। प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की गई। स्कूलों में 350 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी और टॉयलेट सहित बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

बजट में बीकानेर के लिए ये घोषणाएं

  • खाजूवाला-बीकानेर में पेयजल योजना पुनर्गठन शहरी जल योजना के तहत 25 करोड़
  • जल योजना पूगल (खाजूवाला)-बीकानेर को धोधा नहरी उपशाखा से जोड़ने एवं पुनर्गठन कार्य- 4 करोड़ 50 लाख
  • लूणकरणसर में 24 करोड़ रुपए से 16 किमी सड़क निर्माण
  • 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य में गुसाईसर बड़ा एवं ठुकरियासर (डूंगरगढ़), केहरली (कोलायत), महाजन (लूणकरणसर), दंतोर (खाजूवाला) को शामिल किया गया है।
  • बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण 46 करोड़ 33 लाख की लागत से किया जाएगा।
  • लूणकरणसर और नागणेची माता मंदिर तक ओवरब्रिज बनेगा ।
  • परसनेऊ- बिग्गा स्टेशन पर ओवरब्रिज बनेगा।
  • बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गन्दे पानी के स्थायी समाधान का कार्य के 100 करोड़
  • कपिल सरोवर (कोलायत)-बीकानेर के सौंदर्यीकरण कार्य होंगे।
  • राज्य अभिलेखागार-बीकानेर में स्थित लगभग 40 करोड़ हिस्टोरिकल स्क्रिप्ट का चरणबद्ध रूप से डिजिटाइजेशन किया जायेगा।
  • बीकानेर में आईआटी में नवाचार किए जाएंगे और 3D तकनीक को विकसित किया जाएगा।
  • बीकानेर में पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीटें बढ़ेगी।
  • उप जिला चिकित्सालयों में लूणकरणसर, खाजूवाला, बज्जू (कोलायत) का क्रमोन्नयन किया गया है।
  • महाजन (लूणकरणसर)-बीकानेर में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय
  • बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक (खान) कार्यालय होगा।
  • नापासर- बीकानेर को नगरीय इकाई में क्रमोन्नत किया गया है।
  • बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा।

राजस्थान की यूनिवर्सिटी में अब कुलगुरु होंगे

  • राजस्थान सरकार ने विवि के कुलपतियों का नाम अब बदल दिया है। अब कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा।
  • प्रदेश में भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के इंजीनियर कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर 300 करोड़ खर्च होंगे।

बजट में अब तक ये घोषणाएं

  • प्रदेश में 60000 करोड़ खर्च करके नई सड़क परियोजनाएं हाथ में ली जाएंगी इसमें बाइपास सड़कें स्टेट हाईवे बनाए जाएंगे।
  • 9000 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों, रेलवे और अंडर ब्रिज के काम करवाए जाएंगे।
  • प्रदेश में पहली बार 2750 किलोमीटर के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे।
  • जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर में साढ़े 300 किलोमीटर, जयपुर-भीलवाड़ा-बीकानेर से कोटपूतली, ब्यावर से भरतपुर, जालोर से झालावाड़, अजमेर से बांसवाड़ा, जयपुर से फलोदी, श्रीगंगानगर से कोटपूतली के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे।
  • बिपरजॉय तूफान से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए अलग से बजट की घोषणा।
  • उपखंड और तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय की सड़क से जोड़ने के लिए 306 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • शहरी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन के लिए 500 करोड रुपए का बजट।

पर्यटन क्षेत्र की घोषणाएं

  • राजस्थान में 20 लाख परिवार पर्यटन क्षेत्र से रोजगार लेते हैं। नई पर्यटन नीति लाई जाएगी।
  • पर्यटन विकास बोर्ड बनेगा। इस कार्यकाल में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के पर्यटन के विकास का काम करवाया जाएगा।
  • इस फंड के माध्यम से हेरिटेज, रिलिजियस, इको टूरिज्म विकास के काम किए जाएंगे।
  • 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ के काम करवाए जाएंगे।
  • राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड बनेगा, यह बोर्ड पुरातात्विक स्थानों और हेरिटेज स्थलों का विकास करेगा।
  • वेडिंग डेस्टिनेशन के प्रमुख स्थानों का विकास करने के लिए अलग से प्रोग्राम बनेगा।
  • पांडुपोल, अलवर और त्रिनेत्र गणेश, रणथंभौर में ईवी व्हीकल चलेंगे।
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह खाटू श्याम जी मंदिर का 100 करोड़ से कॉरिडोर बनाया जाएगा।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!