SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

दुबई से लौटे यात्री में मंकी पॉक्स के लक्षण नहीं:रिपोर्ट में निकला चिकन पॉक्स, RUHS से डिस्चार्ज किया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दुबई से लौटे यात्री में मंकी पॉक्स के लक्षण नहीं:रिपोर्ट में निकला चिकन पॉक्स, RUHS से डिस्चार्ज किया

जयपुर

मंगलवार को दुबई से जयपुर लौटे यात्री के मंकी पॉक्स के लक्षण मिले थे। जिसके बाद यात्री को RUSH हॉस्पिटल में एडमिट कर उसकी जांच करवाई गई थी। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में यात्री को मंकी पॉक्स की बीमारी नहीं पाई गई। बल्कि, यात्री को चिकन पॉक्स की समस्या है। ऐसे में मेडिकल स्टाफ ने सभी रिपोर्ट सामान्य आने के बाद दुबई से जयपुर लौटे यात्री को डिस्चार्ज कर दिया है।

दुबई से आया था यात्री

दरअसल, मंगलवार को स्पाइसजेट के विमान से एक यात्री दुबई से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था। जहां उसका स्वास्थ्य खराब होने के बाद शुरुआती जांच में यात्री में मंकी पॉक्स के लक्षण पाए गए। ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी जानकारी मेडिकल डिपार्टमेंट को दी। इसके बाद मरीज को एयरपोर्ट से सीधा RUSH हॉस्पिटल भेजा गया। जहां मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट कर उनकी जांच करवाई गई थी। इसके बाद बुधवार को आई जांच के बाद ही पता चला की यात्री को मंकी पॉक्स नहीं बल्कि, चिकन पॉक्स से ग्रसित था।

WHO ने जारी की है एडवाइजरी

RUSH हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह ने बताया कि मंकी पॉक्स को लेकर हॉस्पिटल में विशेष व्यवस्था की गई है। एक पूरा फ्लोर सिर्फ मंकी पॉक्स से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए रखा गया है। एयरपोर्ट से आए संदिग्ध मरीज की भी जांच करवाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट में मंकी पॉक्स के लक्षण नहीं आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर में एम पॉक्स के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके बाद WHO ने मंकी पॉक्स बीमारी को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। राजस्थान में भी मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से मंकी पॉक्स बीमारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

डॉक्टर्स के अनुसार फिलहाल मंकी पॉक्स एक संक्रामक बीमारी है। जो वायरस के कारण होती है। इस बीमारी के लक्षण हरपीज और चिकन पॉक्स जैसे होते हैं। मंकी पॉक्स बीमारी के लक्षणों की बात करें तो इस बीमारी की चपेट में आने के बाद मरीज के शरीर पर मटर के दाने जितने बड़े दर्दनाक दाने निकलने के साथ ही तेज बुखार के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। मांसपेशियों में दर्द की शिकायत और नोड्स में सूजन आ जाती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!