DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

NCB का ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान:स्कूल, कॉलेज में नशा मुक्ति का दिला रहे संकल्प, फॉर्म भरने पर मिलेगा सर्टिफिकेट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

NCB का ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान:स्कूल, कॉलेज में नशा मुक्ति का दिला रहे संकल्प, फॉर्म भरने पर मिलेगा सर्टिफिकेट

प्रदेश और शहर में फैले नशे के जाल को खत्म करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से नशा मुक्त पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके तहत एनसीबी की टीमें शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर जाकर लोगों को नशे से दूर रहने और नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिला रही है।

जानकारी देते हुए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि आज के समय में ड्रग मारवाड़ में एक दानव के रूप में जन्म लें चुका है। जो युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। बर्बाद होते भविष्य को रोकने और शहर प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए एनसीबी जागरूकता पखवाड़ा मना रही है।

एनसीबी की टीमें अलग अलग संस्थानों में स्टूडेंट को शपथ भी दिला रही है।

एनसीबी की टीमें अलग अलग संस्थानों में स्टूडेंट को शपथ भी दिला रही है।

इसी को लेकर एनसीबी की ओर से शिक्षण संस्थानों, एनजीओ आदि में जाकर लोगों को नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई जा रही है। हमारा उद्देश्य शहर को नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए अलग अलग एजेंसियों का सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया की अब तक एम्स, आईआईटी सहित कई संस्थानों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने और नशा माफिया को लेकर जानकारी देने को लेकर जागरूक किया गया है। इस काम में उन्होंने शहर के जागरूक लोगों से भी सहयोग की अपील की।

सोनी ने बताया की NCB की और से 26 जून को ड्रग विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सुबह 6:30 बजे पावटा चौराहे से रैली निकाली जाएगी। जिससे मारवाड़ में बच्चों ओर युवाओं के लिए भयावह रूप में सामने आ रहे ड्रग को खत्म किया जा सकें। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।उन्होंने शहरवासियों से इस लिंक पर जाकर नशा मुक्ति की शपथ लेने की अपील भी की। https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse पर क्लिक कर शपथ ले सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!