SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

जरूरत की खबर- मानसून में AC का रखें ख्याल:ड्राई मोड पर मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, बिजली का बिल भी आएगा कम

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जरूरत की खबर- मानसून में AC का रखें ख्याल:ड्राई मोड पर मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, बिजली का बिल भी आएगा कम

मानसून का समय आते ही तापमान में गिरावट तो आती है लेकिन कई बार यह बारिश उमस भी बढ़ा देती है। इस उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए कुछ लोग एयर कंडीशनर(AC) का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि इस मौसम में AC के रखरखाव की जरूरत बढ़ जाती है क्योंकि नमी वाले वातावरण में AC आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।

दरअसल बारिश के समय बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं। इनके लिए एसी का नम तापमान सबसे मुफीद माना जाता है।

इसलिए बरसात के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।

इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि मानसून के समय एसी को किस टेम्परेचर पर चलाना सही है? साथ ही जानेंगे कि-

  • एसी का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
  • बारिश के समय एसी का इस्तेमाल करना क्या स्वास्थ्य के लिए सही है?

एक्सपर्ट: डॉ. अकबर नकवी, फिजिशियन (नई दिल्ली)

सवाल- मानसून के दौरान एसी का रखरखाव कैसे कर सकते हैं?

जवाब- आमतौर पर हल्की बारिश में एसी को चलाने से कोई परेशानी नहीं होती है क्योंकि हल्की बारिश से आउटडोर यूनिट में जमी धूल-मिट्टी साफ हो जाती है। लेकिन तेज बारिश आउटडोर यूनिट को नुकसान पहुंचा सकती है।

इसलिए आउटडोर यूनिट को बारिश के डायरेक्ट एक्सपोजर से बचाने के लिए उसके ऊपर टीन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा बारिश के दौरान एसी में पानी का रिसाव, पानी की रुकावट और फिल्टर के जाम होने की समस्या पैदा हो सकती है।

इसलिए मानसून से पहले एसी की मरम्मत कराना जरूरी है। इससे न सिर्फ एसी के परफॉर्मेंस में सुधार होगा बल्कि बिजली की खपत भी कम होगी।

नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि बारिश के मौसम में एसी का कैसे ध्यान रख सकते हैं।

आइए, ग्राफिक में दिए इन पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।

  • बारिश के दौरान नियमित निगरानी करते रहें कि आउटडोर एसी यूनिट के अंदर पानी जमा न हो क्योंकि पानी जमा होने से वहां बैक्टीरिया पनप सकते हैं।
  • लगातार कई दिन बारिश होने की वजह से मौसम ठंडा हो जाता है। इसलिए एसी का इस्तेमाल न होने पर आउटडोर एसी यूनिट पर वाटरप्रूफ कवर लगाना चाहिए। इससे बारिश के पानी को एसी यूनिट के अंदर जाने से रोका जा सकता है।
  • बरसात के मौसम से पहले एसी की सर्विसिंग जरूर कराएं। सर्विसिंग से यह पता लगाया जा सकता है कि एसी के सभी पार्ट्स सही से काम कर रहे हैं या नहीं।
  • बारिश के समय में नमी बढ़ने से शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है। इसलिए एसी के विद्युत कनेक्शन की जांच करें और सुनिश्चित करें कि एसी के वायरिंग सेफ हों।
  • अगर एसी कूलिंग कम कर रही है तो एसी के फिल्टर को साफ करें। इससे एसी की परफॉर्मेंस में सुधार होगा। एक्सपर्ट बताते हैं कि एसी के फिल्टर को महीने में कम-से-कम दो बार साफ कर लेना चाहिए।
  • एसी में ड्राई मोड दिया होता है। बारिश के मौसम में ड्राई मोड का इस्तेमाल करना चाहिए। यह हवा से नमी को हटाता है और कमरे को ठंडा और ड्राई बनाता है।

सवाल- मानसून के दौरान वोल्टेज स्टेबलाइजर्स का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है?

जवाब- बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा समस्या वोल्टेज के घटने-बढ़ने की सामने आती है। ऐसे में एसी व घर के अन्य एप्लायंसेज की सेफ्टी के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर्स का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। यह बिजली की अचानक होने वाली कटौती और उतार-चढ़ाव से बचाता है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज की शेल्फ लाइफ को बढ़ाता है।

सवाल- क्या बारिश होने पर AC चालू करना सही है?

जवाब- सिर्फ बारिश से एयर कंडीशनर को कोई खासा नुकसान नहीं पहुंचता है क्योंकि अधिकांश एसी में मौसम के अनुसार ठंडा, गर्म, ड्राई करके का ऑप्शन दिया होता है।

हालांकि तेज बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति में एसी को बंद करना ही बेहतर है क्योंकि आंधी-तूफान से एसी यूनिट के आस-पास धूल-मिट्टी जमा हो सकती है। साथ ही बारिश की वजह से एसी के कॉइल गीले हो सकते हैं। इससे ओवरहीटिंग के कारण ब्रेकडाउन हो सकता है।

अगर आउटर यूनिट वाली जगह कवर नहीं है तो एसी को नहीं चलाना चाहिए। विंडो एसी में भी अगर उसका पिछला हिस्सा खुली जगह में है तो तेज बारिश के दौरान उसे बंद रखना ही बेहतर है।

सवाल- मानसून के समय एसी का टेम्परेचर कितना रखना चाहिए?

जवाब- एक्सपर्ट द्वारा मानसून के दौरान एसी को 24 से 30 डिग्री टेम्परेचर के बीच चलाने की सलाह दी जाती है क्योंकि बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा ठंडा रखना स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता है। इस टेम्परेचर पर बिजली की खपत भी कम होती है।

अब तक हमने मानसून के दौरान एसी को होने वाले नुकसान और उसके बचाव की बात की। आइए, अब एक्सपर्ट से जानते हैं कि बारिश के समय एसी का इस्तेमाल करना सही है या नहीं।

सवाल- मानसून में लंबे समय तक एसी का इस्तेमाल करने से क्या हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं?

जवाब- एसी घर या ऑफिस की इंडोर जगहों को ठंडा करने का काम करता है। लेकिन बारिश की वजह से जब बाहर का मौसम ठंडा हो जाए तो कई घंटे तक एसी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।

मानसून के दौरान रात भर एसी चलाकर सोने से मसल्स में दर्द या थकान हो सकती है। इसके अलावा एसी की ठंडक की वजह से सर्दी, जुकाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

एक बार जब एसी से कमरा ठंडा हो जाए तो सीलिंग फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कमरे में ठंडी हवा भी फैल जाएगी और एनर्जी की भी बचत होगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!