NATIONAL NEWS

NEET में बीकानेर के स्टूडेंट्स भी 700 पार:यश छंगाणी ने किया कमाल, 720 में से 705 अंक लिए; लावण्य, राहुल और हेमंत भी 700 पार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

NEET में बीकानेर के स्टूडेंट्स भी 700 पार:यश छंगाणी ने किया कमाल, 720 में से 705 अंक लिए; लावण्य, राहुल और हेमंत भी 700 पार

देश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की NEET परीक्षा में इस बार बीकानेर के स्टूडेंट्स ने भी दमखम दिखाया है। खास बात ये है कि इन स्टूडेंट्स ने बीकानेर में ही तैयारी करते हुए 720 में से 700 या इससे भी ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। अब तक की जानकारी में बीकानेर के चार स्टूडेंट्स ने चौंकाने वाले मार्क्स प्राप्त किए हैं।

यश का चयन इतने शानदार मार्क्स से होने पर पूरे घर में उत्सव का माहौल हो गया।

यश का चयन इतने शानदार मार्क्स से होने पर पूरे घर में उत्सव का माहौल हो गया।

बीकानेर के यश छंगाणी ने सर्वाधिक 705 अंक प्राप्त किए हैं। यश ने इसी साल बारहवीं क्लास पास की थी और उसके साथ ही नीट की परीक्षा में शानदार मार्क्स प्राप्त किए। उसे देश के प्रमुख एम्स कॉलेज के साथ ही अपनी पसन्द का कॉलेज मिलना तय माना जा रहा है। उसके पिता गोपालदास छंगाणी बीकानेर में ही एलआईसी में सर्विस करते हैं। वो सिंथेसिस इंस्टीट्यूट का स्टूडेंट है। बीकानेर के ही लावण्य जग्गा ने 701 अंक प्राप्त किए हैं। केमेस्ट्री टीचर राजेश चौरडिया ने बताया कि लावण्य की देशभर में इडब्ल्यूएस जनरल में 9वीं रैंक है। इसके अलावा डॉ. सुशील फलोदिया के बेटे राहुल फलोदिया ने 700 अंक प्राप्त किए हैं। लावण्य और राहुल दोनों राजेश चोरडिया का स्टूडेंट है।

राहुल फलोदिया अपने पिता डॉक्टर सुशील फलोदिया और और मां स्वाति फलोदिया के साथ।

राहुल फलोदिया अपने पिता डॉक्टर सुशील फलोदिया और और मां स्वाति फलोदिया के साथ।

सिंथेसिस निदेशक जेठमल सुथार ने बताया कि जैसलमेर से बीकानेर में तैयारी करने आए हेमन्त कुमार ने भी सात सौ अंक प्राप्त किए हैं। हेमंत ने पूरे सत्र में बीकानेर में ही तैयारी की।

इन होनहारों ने भी किया कमाल

सात सौ के आसपास पहुंचे स्टूडेंट्स की संख्या भी काफी है। मोहक बोथरा ने 695 अंक प्राप्त किए हैं। वैभव कुलरिया ने 685, आर्ची शर्मा ने 675 अंक प्राप्त किए हैं। ये सभी विब्ग्योर क्लासेज के स्टूडेंट्स है। इसके अलावा सिंथेसिस के विनीत वर्मा के 691 अंक है। विनीत की बहन का भी पहले चयन हो चुका है। विनीत भी सिंथेसिस का स्टूडेंट है। बीकानेर की प्रिया जोशी के 671 अंक आए। वो नृसिंह व्यास की बेटी है और पहली ही बार में सफलता प्राप्त की है।

बीकानेर की कोचिंग्स में भी नीट रिजल्ट के बाद उत्सव का माहौल रहा। लावण्य, राहुल, आर्ची सहित अन्य स्टूडेंट्स।

बीकानेर की कोचिंग्स में भी नीट रिजल्ट के बाद उत्सव का माहौल रहा। लावण्य, राहुल, आर्ची सहित अन्य स्टूडेंट्स।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!