WORLD NEWS

PAK में नाव डूबने से 10 बच्चों की मौत:पिकनिक पर गए थे मदरसे के छात्र; सुबह बस में आग लगने से 44 लोग मारे गए थे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

PAK में नाव डूबने से 10 बच्चों की मौत:पिकनिक पर गए थे मदरसे के छात्र; सुबह बस में आग लगने से 44 लोग मारे गए थे
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को नाव डूबने से 10 बच्चों की मौत हो गई। घटना टांडा डैम में हुई। कोहट जिले के एक मदरसे के छात्र और टीचर्स यहां पिकनिक के लिए आए थे। अब तक 6 शव बरामद हो चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है। 17 छात्रों को बचा लिया गया। मारे गए छात्रों की उम्र 12 से 20 साल के बीच है।इससे पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस खाई में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई। TIN ‘ की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा लसबेला जिले में हुआ। बस में 48 यात्री सवार थे। लासबेला असिस्टेंट कमिश्नर हमजा अंजुम ने कहा कि हादसा बेहद खतरनाक था। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।


पिलर से टकराकर खाई में गिरी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसा शनिवार-रविवार की रात 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ। बस क्वेटा से कराची जा रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण ये ब्रिज पर लगे पिलर से टकराई और खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अब तक एक महिला, एक बच्चे समेत 3 लोगों को बचाया गया है।
आग बुझाने में 2 घंटे लगे
हादसे के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग बहुत ही भयानक थी। इसे काबू करने में कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद इस पर काबू पाया गया।
शवों का DNA टेस्ट होगा
लासबेला असिस्टेंट कमिश्नर हमजा अंजुम ने बताया कि हादसे में कई शव पूरी तरह से जल चुके हैं। उन्होंने कहा- शवों की पहचान करने में मुश्किल हो रहा है। इसके लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!