DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

Pakistan के एक अस्पताल की छत पर मिले 500 सड़ रहे ‘शव’, अधिकारी ने कहा- ‘पुलिस है इसकी जिम्मेदार’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*Pakistan के एक अस्पताल की छत पर मिले 500 सड़ रहे ‘शव’, अधिकारी ने कहा- ‘पुलिस है इसकी जिम्मेदार’*


पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के मुल्तान शहर में करीब 500 लाशें सड़ती हुई पाई गई हैं. ये लाशें शहर के एक अस्पताल की छत पर से बरामद हुई हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ये मामला मुल्तान के निश्तार अस्पताल के मुर्दाघर का है, जहां की छत से मानव शरीर के सैकड़ों अंग मिले हैं.
मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. निश्तार अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी का दावा है कि अस्पताल की छत पर लाशों के सड़ने का कारण पुलिस और रेस्क्यु अधिकारी हैं. अब इन लाशों से पटी छत के तमाम वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है.
TIN NETWORK  के मुताबिक, जब अस्पताल की छत पर अज्ञात शवों की जानकारी मिली तो पंजाब और निश्तार मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने अलग-अलग समितियों का गठन किया. मेडिकल यूनिवर्सिटी के एनाटॉमी विभाग की प्रमुख डॉ मरियम अशरफ ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि मुर्दाघर की छत पर लाशों के जमा होने के लिए रेस्क्यु अधिकारियों और पुलिस को दोषी ठहराया गया है. उन्होंने कहा कि मुर्दाघर लाशों को स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें हर हाल में इसे रखना पड़ता है.
*मुर्दाघर में सड़ने लगती हैं लाशें*
अधिकारी का कहना है कि पुलिस और रेस्क्यु अधिकारियों द्वारा उन्हें अस्पताल में शव रखने को कहा जाता है. ऐसे में मुर्दाघर शव रखने से मना नहीं कर सकता लेकिन ये लोग समय से इन्हें वापस नहीं ले जाते. अधिकारी का दावा है कि उनके पाद लिखित दस्तावेज हैं जिनमें उन्होंने पुलिस और रेस्क्यु अधिकारियों से शवों को ले जाने के लिए कहा है. अस्पताल की अधिकारी का कहना है कि जो शव उन्हें पुलिस से मिलते हैं वह अक्सर सड़ जाते हैं. मुर्दाघर में सड़े हुए शवों को नहीं रखा जा सकता क्योंकि इन्हें धीरे-धीरे कीड़े खाना शुरू कर देते हैं और एक से दूसरी लाश पर पहुंच जाते हैं. अधिकारी के अनुसार यही वजह है कि उन्हें सड़ रहे शवों को छत पर रखना पड़ता है.
*मुखबिर ने दी थी खबर*
अधिकारी ने एनजीओ पर भी लाशों को वापस नहीं लेने का आरोप लगाया. उनके अनुसार मुर्दाघर में लाशें बहुत ज्यादा आती हैं लेकिन उनकी वापसी की संख्या बहुत कम है. यही वजह है कि यहां इतनी लाशें जमा हैं.  अधिकारी ने छत पर 500 लाशों की संख्या को झूठ बताया है. उनका कहना है कि मैं साफ कर दूं कि सिर्फ कुछ ही लाशें ऊपर रखी गई हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार का कहना है अस्पताल के मुर्दाघर की छत पर सड़ रही लाशों की सूचना एक मुखबिर ने उन्हें दी थी.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!