DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

Pakistan: PML-N और MQM-P का मिलकर आम चुनाव लड़ने का एलान, नवाज शरीफ से मिला पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Pakistan: पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने मंगलवार को घोषणा की कि वे आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव एक साथ लड़ेंगे।

PML-N, MQM-P to contest Feb 8 polls jointly in Pakistan

विस्तार

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने मंगलवार को घोषणा की कि वे आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव एक साथ लड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई। 

‘जिओ न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटनाक्रम पार्टी के मॉडल टाउन सचिवालय (लाहौर) में पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ एमक्यूएम-पी के एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक के बाद हुआ है।

सोमवार को पीएमएल-एन और पीपीपी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) के शीर्ष नेताओं ने घोषणा की थी कि वे देश की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। यह एलान तब किया गया था जब पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच फोन पर बातचीत हुई और राजनीतिक स्थिति व अन्य चीजों पर चर्चा हुई। 

एमक्यूएम-पी ने सोमवार को घोषणा की कि पीएमएल-एन नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनके नेता खालिद मकबूल सिद्दीकी से संपर्क किया और उन्हें नवाज शरीफ से मिलने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा पिछले सप्ताह आम चुनाव के लिए आठ फरवरी की तारीख का एलान किए जाने के बाद देश में राजनीतिक प्रचार में तेजी आई है।  

पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद लंदन से 21 अक्तूबर को वापस लौटे। इसके अलावा, शरीफ परिवार ने अलग से राजनीतिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं और लाहौर में पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!