PCC चीफ डोटासरा के घर ED की रेड, महवा से कांग्रेस प्रत्याशी हुडला के घर भी पड़े छापे…वैभव गहलोत को मिला ED का समन
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी की टीम (ed in dotasara home) पहुंची है.
जयपुर। पेपर लीक मामले में ईडी लगातार एक्शन में है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी की टीम (ed in dotasara home) पहुंची है. बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ के घर यह कार्रवाई पेपर लीक मामले में हो रही है.
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है. आरपीएससी पेपर लीक केस में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार पीसीसी चीफ के घर पर छापा मारा है. दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ-साथ मौके पर केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद रहे. ईडी की टीम डोटासरा के जयपुर आवास समेत सीकर में उनके निजी निवास पर भी पहुंची है.
कांग्रेस प्रत्याशी पर भी ईडी की छापेमारी
साथ ही बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक और महुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला के सात ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा (ed in dotasara home) है. ये मामला भी पेपर लीक केस से जुड़ा ही हो सकता है.
Add Comment