बीकानेर। पंजाबी समाज संस्था जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर ने आज दिनांक 14 जुलाई को आनन्दम गार्डन शिव बाड़ी मंदिर रोड़ पर दुसरा विवाहयोग्य पंजाबी युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया। परिचय सम्मेलन मे बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, राजस्थान के अन्य शहरों के अलावा गुड़गांव, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु आदि शहरों के लगभग 100 परिवारो ने भाग लिया।
अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने सभी आंगुतको का स्वागत करते हुये आज के समय सम्मेलन आवश्यकता क्यों है इसके बारे मे बताया ।
उपाध्यक्ष अनिल टुटेजा ने संस्था एवं पदाधिकारियों का परिचय देते हुये संस्था द्वारा पिछले दो वर्षो मे किये गये कार्यो से अवगत करवाया ।
कार्यक्रम की संयोजिका दिव्या तनेजा और मंजुषा भास्कर थी। मंजुषा भास्कर ने अपने सम्बोधन मे युवतियों के परिवार को अपनी सोच को बदलने का आव्हान किया।
संजीव अरोड़ा अध्यक्ष, भरत झांब, सचिव, अनिल टुटेजा, उपाध्यक्ष, जगदीप सिंह ओबेरॉय कोषाध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी सदस्य दिव्या तनेजा, मंजुषा भास्कर, हर नारायण खत्री, दीपक मोगा, बलजीत सिंह, गुरदयाल डांग, राज कुमार ढल्ला, जगदीश राज सेठी, हरीश सचदेवा, सुरेन्द्र चावला भी उपस्थित थे।
युवक युवतियों ने आयोजको का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रम की समाज को आवश्यकता है ।
कार्यक्रम का संचालन अनिल टुटेजा द्वारा किया गया।
Add Comment