Rajasthan Election Voting Live: राजस्थान में ‘फर्जी मतदान’ पर बवाल, चूरू में पथराव तो धौलपुर में फायरिंग, भरतपुर में बूथ छोड़ भागे कर्मचारी
Rajasthan Assembly Election 2023 Voting Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान शनिवार को फतेहपुर शेखावाटी में कथित फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। मामला देखते ही देखते इतना बढ़ा की पथराव शुरू हो गया। इस बवाल के दौरान 4-5 लोग जख्मी भी हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने तनावपूर्ण शांति कायम की है। इसी तरह धौलपुर, भरतपुर, चूरू और टोंक में मामले सामने आए हैं।
हाइलाइट्स
- राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कई जगह बवाल
- चूरू, सीकर, धौलपुर, भरतपुर और टोंक में हंगामा, पथराव
- भरतपुर के नगर में मतदान केंद्र से जान बचाकर खेतों में भागे कर्मचारी
जयपुर/सीकर: राजस्थान के सीकर, धौलपुर, भरतपुर और टोंक जिलों में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ। फतेहपुर शेखवाटी में कथित फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा शुरू हुआ। आपस में पथराव शुरू हुआ तो भगदड़ मच गई। इस पथराव के दौरान एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट आई है। जबकि 4-5 लोगों के जख्मी होने की सूचना है। पथराव की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और अतिरिक्त जाब्ते के साथ स्थिति को संभाला। पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने स्थिति शांतिपूर्ण बताई है।
फतेहपुर: पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान पर कहासुनी, फिर बवाल
मतदान के दौरान सूचना मिली थी कि बोचीवाल भवन पोलिंग बूथ पर दो पक्षों में मारपीट हो रही है। पोलिंग बूथ पर मतदान प्रकिया बाधित नहीं हुई। बूथ के बाहर दो पक्षों में पथराव हुआ। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुछ लोगों के चोटिल होने की भी सूचना है। पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख के अनुसार कई आरोपियों को डिटेन किया गया है। मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है।
दो पक्षों में बातचीत के बाद झगड़ा हुआ। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर शांति बहाल कराई की गई है। किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। मतदान सुचारू रूप से जारी है।
पारिश देशमुख, पुलिस अधीक्षक, सीकर
चूरू: शितला चौक बूथ संख्या 127 पर हंगामा, मारपीट – तोड़फोड़
चूरू में भी मतदान के दौरान चूरू के शितला चौक बूथ पर हंगामा हुआ है। यहां फर्जी मतदान को लेकर विवाद हुआ। बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपस में झगड़ा हुआ है। 127 नंबर बूथ पर लाठी-डंडों और सरियों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। पुलिसकर्मियों ने समझाइश के बाद मामला शांत कराया है। फिलहाल वोटिंग जारी है।
भरतपुर: प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदाओं को रोका, पथराव
भरतपुर के नगर में एक मतदान केंद्र पर जमकर हंगामें की सूचना है। एक प्रत्याशी के समर्थकों पर कथिततौर पर मतदाताओं को आने से रोका गया। इस बार पर झगड़ा शुरू हुआ। इस दौरान झगड़ा बढ़ता गया। मतदान कर्मी भी मतदान केंद्र से भाग कर खेतों में जा छीपे। फिलहाल पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा है। नगर के रायपुर सुकेती बूथ पर हुई इस घटन के बाद शाम पांच बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका।
धौलपुर: पोलिंग बूथ पर कैप्चरिंग का प्रयास, फायरिंग की सूचना
धौलपुर में मतदान के दाैरान पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग और पथराव की सूचना मिली है। मतदान करवाने वाले कर्मचारियों से भी मारपीट हुई है। इस दौरान एक बालिका के गंभीर रूप से घायल होने सूचना है। जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल और एसपी मनोज कुमार भारी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
टोंक: उपद्रव के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, शांतिपूर्ण मतदान जारी
टोंक के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान पथराव और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिएआंसू गैंस के गोले छोड़े हैं। बीजेपी प्रत्याशी विजय बैंसला के समर्थकों का आरोप है कि प्रशासन मौजूदा विधायक के दबाव में काम कर रहा है। बीजेपी प्रत्याशी का आरोप है कि 60-70 मतदाताओं के जबरन नाम काटे गए। उधर, उनियारा एसएचओ छोटे लाल मीणा ने विवाद बढ़ने पर हल्का बल प्रयोग करते हुए मामला शांत करने के कोशिश की है। इस घटना में दो वृद्ध घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
Add Comment