बीकानेर। आज #RAS_MAINS_2023 की तिथि बढ़ाने को लेकर राजस्थान विश्वविधालय जयपुर में बैठे अभ्यार्थियों के समर्थन में राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर के सामने सांकेतिक रोड ज़ाम कर प्रदर्शन किया
कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र किस परिस्थिति में अपने घर परिवार से दूर रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते है #ras mains की परीक्षाओं के लिए सरकार ने बहुत कम समय दिया जयपुर में धरने पर बैठे अभ्यार्थी परीक्षा का समय माँग रहे है जो उनकी जायज़ माँग है सरकार को अभ्यार्थियों की बात सुननी चाहिये
हरिराम गोदारा ने कहा की सत्याग्रह पर बैठे अभ्यार्थियों को सरकार अकेला ना समझे बीकानेर का हर एक युवा उनके साथ उनकी लड़ाई लड़ने के लिये तैयार खड़ा है
इस मोके पर जितेन्द्र भादू, लक्ष्मण राम गोदारा, दीपक खुडिया,करण गहलोत दीपक गहलोत,राजेश गेधर,देवाशीष कौशिक,गौरव,पवन ,महावीर सेकड़ो संख्या में छात्र उपस्थित थे।
Add Comment