रावतसर का हिन्दी लेक्चरर सस्पेंड:स्कूल की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप, विभागीय जांच में दोषी माना
बीकानेर
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हनुमानगढ़ के रावतसर में स्थित एक ग्रामीण स्कूल के लेक्चरर को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन काल में लेक्चरर को बीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उपस्थिति देनी होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूरबसर (रावतसर तहसील) के हिन्दी विषय के लेक्चरर जयप्रकाश को सस्पेंड कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि जयप्रकाश के खिलाफ विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने और प्रथम दृष्ट्या आरोपों की पुष्टि होने पर उसे सस्पेंड किया है। जयप्रकाश के खिलाफ आगे की जांच जारी रहेगी, तब तक उन्हें निलंबित रखा जाएगा। इस दौरान शिक्षा निदेशालय में ही उपस्थिति देनी होगी। इस स्कूल की छात्राओं ने जयप्रकाश के खिलाफ शिकायत दी थी। जिस पर निदेशालय ने विभागीय जांच शुरू की है। जांच में प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है। फिलहाल विस्तृत जांच अब होनी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। निलंबन काल में जयप्रकाश को भत्ते मिलते रहेंगे।
सरकारी स्कूल में टीचर्स पर लगने वाले आरोपों को विभाग गंभीरता से ले रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मोदी ने इस मामले में हनुमानगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी व संयुक्त निदेशक से भी इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
Add Comment