जयपुर: राजधानी जयपुर के चाकसू में आज सुबह एक दर्दनाक सडक हादसा हो गया. हादसे में रीट परीक्षा देने जा रहे 5 परिक्षार्थियों सहित वेन चालक की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह NH12 निमोड़िया मोड़ चौराहे के पास REET परीक्षार्थियों से भरी एक वेन ट्रेलर के पीछे घुस गई. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 घायलों का जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार वेन में सवार करीब 10 रीट परीक्षार्थी बारां जिले से सीकर परीक्षा देने जा रहे थे. ये सभी बारां जिले के आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं. सूचना मिलने पर पहुंची चाकसू पुलिस ने सभी घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. इनमें से 2 युवकों के शव चाकूस मोर्चरी में रखवाएं गए हैं तो वहीं 4 की उपचार के दौरान मौत होने पर उनके शव महात्मा गांधी अस्पताल में रखवायें गए हैं.
पुलिस ने घायल व मृतकों के परिजनों को सूचना दी:
पुलिस ने घायल व मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. घटना की सूचना के बाद मृतक व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचने लगे हैं. अस्पताल में पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है. सड़क हादसे की सूचना के बाद इलाके में शोक की लहर है.
राजस्थान में 26 सितंबर का दिन काफी अहम:
आपको बता दें कि राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET Exam 2021 के चलते राजस्थान में 26 सितंबर का दिन काफी अहम है. चार हजार सेंटर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 26 लाख छात्र बैठेंगे. रलवे (Indian Railway) परीक्षार्थियों को लाने ले जाने के लिए 09 एक्जाम स्पेशल ट्रेन चला रहा है, तो राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने लाने–जाने के लिए बसों के साथ मुफ्त खाने का भी इंतजाम करने जा रही है. नकल पर रोकथाम के लिए भारी भरकम बंदोबस्त किए जा रहे हैं. ड्रोन कैमरों से इस परीक्षा केंद्रों पर निगरानी होगी. परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर जाने की भी इजाजत नहीं होगी.
Add Comment