राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की अंग्रेज़ी विभाग की ऋचा मेहता को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा पीएचडी/ डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर के अंग्रेजी विभाग की सुश्री ऋचा मेहता को यह उपाधि शोध निर्देशक डॉ. तराना परवीन के निर्देशन में उनके शोध प्रबंध “फ्रॉम ऑपरेशन टू एजेन्सी: ए क्रिटिकल स्टडी ऑफ सरवाइवल इन द सलेक्ट वर्क्स ऑफ एलीज़ाबेथ बर्ग, ऐना क्विन्डलन एण्ड केटी कीटामूरा”
विषय पर प्रदान की गई।पीएचडी (डाक्टरेट)की उपाधि प्रदान की गयी।
Add Comment