GENERAL NEWS

बीकानेर फाटक पर आरओबी कार्य लटका:2017 से शुरू हुआ काम अभी तक पूरा नहीं, दिसंबर 2018 में होना था पूरा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर फाटक पर आरओबी कार्य लटका:2017 से शुरू हुआ काम अभी तक पूरा नहीं, दिसंबर 2018 में होना था पूरा

नागौर में बीकानेर फाटक पर आरओबी बनाया जाना प्रस्तावित है। लेकिन शहर के लिए बेहद जरूरी रेलवे ओवर ब्रिज लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

2017 से शुरू हुआ काम पूरा ही नहीं हो रहा है। अजीबो-गरीब डिजाइन से बन रहा ओवर ब्रिज 2018 के दिसंबर माह में पूरा होना था। लेकिन कभी सरकार बदली तो कभी ठेकेदार और कभी गुणवत्ता की कमी की वजह से कुछ हिस्सा फिर से निर्माणाधीन है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस जुलाई माह के अंत में काम पूरा होने की डेडलाइन दी है। लेकिन अभी पटरियों के ठीक ऊपर लगने वाले गार्डर नहीं रखे जाने से काम अधूरा पड़ा है।

ठेकेदार ने बताया कि ओवर ब्रिज के पिलर पर गार्डर रखे जाने के बाद ओवर ब्रिज पर सड़क बिछाई जाएगी। इसके बाद ओवर ब्रिज आमजन के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। ब्रिज पर गार्डर के 3 सेट यानी कि कुल छह गार्डर रखे जाएंगे। लेकिन‌ ब्रिज के पिलर पर गार्डर रखने के लिए रेलवे से नो ट्रैफिक ब्लॉक चाहिए। इसके लिए 6-7 घंटे रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस अवधि में बीकानेर फाटक रेलवे यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। ऐसे में रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक के लिए जोधपुर डीआरएम और रेलवे चीफ इंजीनियर की स्वीकृति का इंतजार है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नागौर एक्सईएन दीपक परिहार ने बताया कि रेलवे क्रासिंग पर सी-61 पर ओवर ब्रिज निर्माणाधीन है। 7 जून 2017 से शुरू हुआ काम काफी लेट हो गया है। लेकिन अब इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। गार्डर रखने‌ के बाद सड़क बिछाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!